भोपाल। देश सहित प्रदेश में कोरोना का संकट छाया हुआ है, जिसके कारण पूरे देश में फिर से लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. ऐसे में प्रदेश सरकार ने कुछ आदेश जारी किए हैं. बता दें कि पहले पीएम मोदी ने 21 दिन के लिए देशभर में लॉकडाउन की घोषणा की थी, लेकिन कोरोना के हालात बिगड़ता देख अब 19 दिन के लिए लॉकडाउन और बढ़ा दिया गया है.
अब देश में 3 मई तक टोटल लॉकडाउन जारी रहेगा, इसकी जानकारी पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए दी है, जिसको देखते हुए प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी सिनेमाघरों को 3 मई तक के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया है.
इसके पहले राज्य सरकार ने 14 अप्रैल तक के आदेश दिए थे, लेकिन लॉकडाउन बढ़ने के बाद राज्य सरकार ने ये आदेश भी जारी कर दिए हैं.