भोपाल: राजधानी भोपाल में फर्जीवाड़े रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं, ऐसा ही मामला राजधानी भोपाल की तलैया पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा है. पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है तो लॉकडाउन का फर्जी वाहन पास बनाकर भोपाल में फंसे लोगों को उनके घर तक पहुंचाते थे, और इसके लिए उनसे मुंहमांगी रकम वसूलते थे.
गिरोह के सदस्य एसडीएम की नकली सील माध्यम से पास बनाकर लोगों को भोपाल से बिहार व उत्तरप्रदेश छोड़ने का काम करते थे. वहीं इस लॉकडाउन के दौरान लगभग तीन से चार बार 6 से 7 लोगों को बिहार व यूपी छोड़कर आए हैं और उनसे मोटी रकम वसूलते थे. तलैया पुलिस ने चेकिंग के दौरान गाड़ी को रोका और पास की तस्दीक की, जिसके बाद पता चला कि इस तरह का कोई भी पास नहीं बनाया गया है. फिलहाल पुलिस ने गाड़ी जब्त कर ली है, साथ ही मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि गाड़ी मालिक घटनास्थल से फरार हो गया. पुलिस अब उसकी तलाश में लग गई है.