ETV Bharat / state

बहुचर्चित हनी ट्रैप के जाल में 9 आरोपी, मानव तस्करी का भी आरोप

author img

By

Published : Apr 1, 2021, 7:25 AM IST

Updated : Apr 1, 2021, 7:39 AM IST

मध्यप्रदेश के बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले में अब मानव तस्करी का केस भी दर्ज किया गया है. इस मामले में पीड़िता की गवाही के बाद 9 लोगों को आरोपी बनाए जाने की बात सामने आई है.

हनी ट्रैप मामला
हनी ट्रैप मामला

भोपाल। प्रदेश के हाई प्रोफाइल हनी ट्रैप मामले में मानव तस्करी का भी केस दर्ज हुआ था. इस मामले में पीड़िता की गवाही हुई. ऐसे में शासन ने बृहस्पतिवार को इस मामले में 9 लोगों को आरोपी बनाने को लेकर कोर्ट में एप्लीकेशन दिया है. युवती केंद्रीय जेल उज्जैन से पुलिस अभिरक्षा में कोर्ट में पेश हुई थी, जहां उससे आरोपी के वकील ने कुछ प्रश्न किए.

9 लोगों को आरोपी बनाने का आवेदन

मानव तस्करी के मामले में बृहस्पतिवार को इस मामले की आरोपी के वकील ने पीड़िता से फिर कुछ सवाल किये. लेकिन पीड़िता अपनी बात पर अडिग रही, जिसके चलते उसने अन्य लोगों के भी नाम गिनाए हैं. जिसमें 9 लोग शामिल हैं. यह कार्रवाई न्यायालय में दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक चलती रही.

6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

कोर्ट ने सुरक्षित रखा आवेदन
उसके बाद शासन अभियोजन की ओर से अपर लोक अभियोजक सतीश सिमैया और पीड़ित युवती के अधिवक्ता यावर खान ने संयुक्त तौर पर एक आवेदन कोर्ट में प्रस्तुत किया. पीड़िता ने अपनी गवाही में कहा कि जिन कथित लोगों ने उसका शारीरिक शोषण करने और मानव तस्करी करने के संबंध में बयान दिए हैं. उन सभी लोगों को आरोपी बनाया जाए. आरोपी बनाए जाने वाले लोगों का नाम मनोज द्विवेदी, अरुण निगम, हरीश खरे, राजेश गुप्ता, श्वेता स्वप्निल जैन, स्वप्निल जैन और हरभजन सिंह है. इन सभी के खिलाफ धारा 370 व 376 आईपीसी के तहत मामला दर्ज करने की मांग की गई है. वहीं, एप्लीकेशन को सुनवाई के लिए सुरक्षित रख लिया गया है. यह एप्लीकेशन न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश भरत व्यास की कोर्ट में प्रस्तुत किया गया.

भोपाल। प्रदेश के हाई प्रोफाइल हनी ट्रैप मामले में मानव तस्करी का भी केस दर्ज हुआ था. इस मामले में पीड़िता की गवाही हुई. ऐसे में शासन ने बृहस्पतिवार को इस मामले में 9 लोगों को आरोपी बनाने को लेकर कोर्ट में एप्लीकेशन दिया है. युवती केंद्रीय जेल उज्जैन से पुलिस अभिरक्षा में कोर्ट में पेश हुई थी, जहां उससे आरोपी के वकील ने कुछ प्रश्न किए.

9 लोगों को आरोपी बनाने का आवेदन

मानव तस्करी के मामले में बृहस्पतिवार को इस मामले की आरोपी के वकील ने पीड़िता से फिर कुछ सवाल किये. लेकिन पीड़िता अपनी बात पर अडिग रही, जिसके चलते उसने अन्य लोगों के भी नाम गिनाए हैं. जिसमें 9 लोग शामिल हैं. यह कार्रवाई न्यायालय में दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक चलती रही.

6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

कोर्ट ने सुरक्षित रखा आवेदन
उसके बाद शासन अभियोजन की ओर से अपर लोक अभियोजक सतीश सिमैया और पीड़ित युवती के अधिवक्ता यावर खान ने संयुक्त तौर पर एक आवेदन कोर्ट में प्रस्तुत किया. पीड़िता ने अपनी गवाही में कहा कि जिन कथित लोगों ने उसका शारीरिक शोषण करने और मानव तस्करी करने के संबंध में बयान दिए हैं. उन सभी लोगों को आरोपी बनाया जाए. आरोपी बनाए जाने वाले लोगों का नाम मनोज द्विवेदी, अरुण निगम, हरीश खरे, राजेश गुप्ता, श्वेता स्वप्निल जैन, स्वप्निल जैन और हरभजन सिंह है. इन सभी के खिलाफ धारा 370 व 376 आईपीसी के तहत मामला दर्ज करने की मांग की गई है. वहीं, एप्लीकेशन को सुनवाई के लिए सुरक्षित रख लिया गया है. यह एप्लीकेशन न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश भरत व्यास की कोर्ट में प्रस्तुत किया गया.

Last Updated : Apr 1, 2021, 7:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.