भोपाल। भोपाल में एक 34 वर्षीय महिला के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार जब महिला के प्रेग्नेंट होने पर आरोपी ने उसे दवाई देकर उसकी प्रेगनेंसी खत्म करने की कोशिश की. आरोपी ने युवती के साथ शादी का वादा करके कई सालों से शारीरिक संबंध बनाए थे. पूरे मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
- युवती के प्रेग्नेंट होने पर किया था शादी का वादा
महिला से आरोपी ने कई सालों तक शारीरिक संबंध बनाए थे. जब महिला प्रेगनेंट हो गई. तब उसने कहा कि वह उससे शादी करेगा. लेकिन जब महिला ने शादी का दबाव बनाया. तो उसने साफ इनकार कर दिया और जान से मारने तक की धमकी दे डाली. जिसके बाद महिला ने पुलिस थाने में जाकर आरोपी की शिकायत की और केस दर्ज करवाया. वहीं इस मामले में पुलिस ने तत्काल प्रभाव से एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि महिला केरल की रहने वाली है. और राजधानी भोपाल में काम करती है.
शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी भी दे डाली
- युवती की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार
आरोपी और महिला एक दूसरे को पहले से ही जानते थे और इनमें दोस्ती थी. जिसके बाद वह प्रेम में बदल गई. उसी दौरान आरोपी ने महिला को अपने विश्वास में लेकर शादी का झांसा दिया. फिर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और जब महिला जब प्रेग्नेंट हुई. तो उसने शादी के लिए कहा तो आरोपी ने इनकार कर दिया. आरोपी ने महिला को जान से मारने तक की धमकी दी. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया.