भोपाल। रविवार को भोपाल, इंदौर और जबलपुर में बढ़ते कोरोना वायरस के चलते एक दिवसीय लॉकडाउन लगाया गया था. सब कुछ बंद करके सरकार ने पीएससी और नेवी सहित सीआरपीएफ का एग्जाम करवाने की घोषणा की थी. परीक्षा सरकार ने परिक्षा में आए अभ्यर्थियों को सभी सुविधा मुहैया कराने की बात कही थी. लेकिन सरकार के वादें चुनावी ही निकले. परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा. अभ्यर्थियों को खाने-पानी की अव्यवस्था का भी सामना करना पड़ा.
- बंद थी सभी दुकानें
करीब 3 हजार अभ्यर्थी प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से भोपाल पहुंचे. अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल तक भेजने के लिए नगर निगम ने बीसीएलएल बस का इंतेजाम किया था. लेकिन प्रशासन ने सभी सांची पार्लर और खाने की व्यवस्था पर पूरी तरह से रोक लगाकर रखी थी. जिसके चलते सभी दुकान बंद थी.
एक दिन के लॉकडाउन में 500 लोगों का कटा चालान
- बस स्टॉफ, रेल्वे स्टेशन पर परेशान होते रहे अभ्यर्थी
परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के बाद सभी अभ्यर्थी रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए. पन्ना जिले से आए अभ्यर्थी शुभम का कहना है कि उनको भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा. इस दौरान सुबह से खाने-पीने की व्यवस्था तक नहीं मिल पाई. पैदल ही एग्जाम सेंटर से बस स्टैंड तक जाना पड़ा.