भोपाल। राजधानी भोपाल सहित पूरे मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड जारी है. उत्तर भारत से आ रही हवाओं की वजह से पूरे प्रदेश में न्यूनतम तापमान दस डिग्री से नीचे पहुंच गया है. कड़ाके की सर्दी का आलम ये है कि प्रदेश में करीब 18 शहरों का न्यूनतम तापमान पांच डिग्री से कम रिकॉर्ड किया गया है. वहीं भोपाल में पिछले 20 सालों में ये चौथा मौका है, जब न्यूनतम पारे ने 4.6 डिग्री सेल्सियस के आंकड़े को छुआ है.
कई जिलों में तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पूर्वी हवाओं की वजह से मध्य प्रदेश के तापमान में इतनी गिरावट आई है. वहीं कई जिलों में ओस की बूंदें जम गई है. वहीं मैदानी इलाकों में तेज ठंड की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. बैतूल में 1.7 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा उमरिया, रायसेन में 2.2 डिग्री सेल्सियस, नौगांव में 3.3 डिग्री सेल्सियस, दतिया में 3.4 डिग्री सेल्सियस, छिंदवाड़ा में 3.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया.
एक दर्जन जिलों में चलेगी शीत लहर
मौसम विभाग ने बताया कि भोपाल, दतिया, धार, ग्वालियर, खंडवा, खरगोन, शाहजहांपुर, रतलाम, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, नौगांव, निवाड़ी, रीवा, सागर, सतना, टीकमगढ़, सीधी इन जिलों में शीतलहर लोगों को परेशान करेगी. वहीं मौसम वैज्ञानिक गुरु दत्त मिश्रा का कहना है कि तापमान में और बढ़ोतरी होने के आसार हैं. उन्होंने कहा कि 14 से 16 जनवरी तक भोपाल सहित प्रदेश के कई इलाकों में बादल छाए रहने और बूंदाबांदी हो सकती है.