भोपाल। कोरोना संक्रमण की वजह से विश्वविद्यालयों की पढ़ाई और एडमिशन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन व्यवस्था पर निर्भर हो गई है, जिसकी वजह से विद्यार्थियों को लगातार कई तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है, क्योंकि एक साथ कई जगह से एक ही सर्वर पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया या अन्य काम किए जाने पर सर्वर डाउन हो रहा है.
कुछ ऐसा ही देर रात एमपी ऑनलाइन के सर्वर के अचानक डाउन होने की वजह से विद्यार्थियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है.विद्यार्थी अंतिम दिन होने की वजह से प्रक्रिया पूरी करने के लिए यहां वहां भटकते रहे लेकिन सभी जगह पर सर्वर डाउन की शिकायत मिलने के बाद वे निराश हो गए.
दरअसल इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए विद्यार्थी अपना पंजीयन कराने के लिए लगातार प्रयास कर रहे थे, लेकिन एमपी ऑनलाइन का सर्वर अचानक बैठ जाने से यह परेशानी खड़ी हुई है, विद्यार्थी कई घंटे तक प्रयास करते रहे लेकिन किसी भी विद्यार्थी का पंजीयन नहीं हो पाया, विद्यार्थी इसलिए भी ज्यादा परेशान थे कि शनिवार को पंजीयन का अंतिम दिन था.
सर्वर डाउन होने की वजह से सत्यापित विद्यार्थियों का करेक्शन भी नहीं हो पाया जिसकी वजह से प्रोफेसरों का काम भी बढ़ गया है, इसके बाद लगातार पंजीयन की तिथि बढ़ाने की मांग की जा रही थी. सर्वर डाउन होने की शिकायत तत्काल प्रभाव से तकनीकी शिक्षा विभाग के आयुक्त को भी दी गई थी इसके बाद उन्होंने विद्यार्थियों को राहत दे दी है.
तकनीकी शिक्षा विभाग के आयुक्त ने जानकारी दी है कि बीई काउसलिंग के लिए निम्न तिथियां बढ़ाई गई है, जो इस प्रकार है-
1- ऑनलाइन पंजीयन/ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन निरस्त 03/10/2020 से 04/10/2020 तक
2-रजिस्ट्रेशन में सुधार (edit registration) 05/10/2020 से 06/10/2020 तक
3- प्राथमिकताक्रम चयन लॉक (choice filling) एवं अंतिम दो दिन प्राथमिकता क्रम में सुधार 07/10/2020 से 08/10/2020 तक.
4- कॉमन मेरिट 08/10/2020 से 09/10/2020 तक.
बाकी शेष कार्यक्रम पूर्व घोषित अनुसार ही रहेंगे.