भोपाल। मध्य प्रदेश में सोमवार 29 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है. पहले चरण में प्रदेश की 6 सीटों के लिए मतदान होना है. इसके लिए सभी 6 सीट सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंतवाड़ा क्षेत्रों के लिए मतदान दल रवाना हो गए हैं.
सभी 6 जिलों से दल अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए हैं. सभी जगहों पर सोमवार को सुबह 7 बजे से मतदान शुरु होगा. सभी दल मतदान कराने का सामान जैसे वीवीपैट और ईवीएम लेकर रवाना हो गए हैं. मतदान कर्मियों का कहना है कि प्रशासन द्वारा मतदाताओं को कई तरह से जागरुक किया गया है. इस बार वोटिंग प्रतिशत बढ़ेगा.
नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र में मंडला संसदीय क्षेत्र के लिए मतदान किया जाना है. इसके चलते मतदान दलों की रवानगी ढोल-धमाकों के साथ बीच तिलक लगाकर की गई है. लोगों का का कहना है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में वे वोट डालने के लिए जागरुकता फैला रहे हैं. साथ ही प्रशासन भी इस भीषण गर्मी में मतदान कराने जा रहे मतदान कर्मियों को उत्साहित कर रहा है.