ETV Bharat / state

भोपाल: शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन

भोपाल में मध्यप्रदेश शिक्षक संघ ने शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से मुलाकात कर 31 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है. साथ ही उन्होंने समस्याओं के जल्द निराकरण की मांग की है.

Teacher's union submitted memorandum after meeting education minister
शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 2:35 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने प्रांताध्यक्ष लच्छीराम इंग्ले और प्रांतीय महामंत्री क्षत्रवीर सिंह राठौर के नेत्रृत्व में स्कूल शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने विभिन समस्याओं को 31 सूत्रीय मांग पत्र सौंपते हुए समस्याओं के निराकरण की बात कही.

बैरसिया के खजुरिया रामदास गांव स्थित शासकीय स्कूल के शिक्षक और शिक्षक संघ के संभागीय सचिव राजीव शर्मा ने बताया की शिक्षकों की 31 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षक संघ ने मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से मुलाकात की है.

इस दौरान मांग की है कि शिक्षकों का पदनाम परिवर्तन किया जाए. नीति विरुद्ध किए गए स्थानांतरणों को निरस्त किया जाए. सभी विद्यालयों में प्रधान अध्यापक माध्यमिक शाला के पद स्वीकृत किए जाए. जिससे पदोन्नति के अवसर बढ़ सके.

शिक्षकों को गैर शिक्षकीय कार्य से मुक्त रखा जाए. व्याख्याताओं को वेतनमान दिया जाए. माध्यमिक विद्यालय के प्रधान अध्यापक की पदोन्नति कर प्राचार्य पद पर दिया जाए. वहीं स्वयं के व्यय पर बीएड, डीएड करने वालों को दो वेतन वृद्धि की पात्रता वर्तमान तक की जाए. इसके अलावा परामर्श दात्री की बैठकें नियमित रूप से हो और अनुकम्पा नियुक्ति में डीएड, बीएड और पात्रता परीक्षा की अनिवार्यता समाप्त की जाए.

इसके अलावा शिक्षक संघ ने मांग की है कि प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षकों के नियमित भुगतान की व्यवस्था की जाए. अतिथि शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि करते हुए नियमितीकरण पर विचार किया जाए.

राजीव शर्मा ने बताया की एक घंटे से अधिक चली चर्चा में मंत्री ने सभी मांगों पर सहानभूतिपूर्वक विचार कर निराकरण करने की बात कही है. इस अवसर पर लच्छीराम इंग्ले, क्षत्रवीर सिंह राठौर, केके गौर, राजीव शर्मा, डीडी भारती, पियूष शर्मा, जीपी गुप्ता, सुनील दुबे सहित अन्य शिक्षक संघ पदाधिकारी उपस्थित थे.

भोपाल। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने प्रांताध्यक्ष लच्छीराम इंग्ले और प्रांतीय महामंत्री क्षत्रवीर सिंह राठौर के नेत्रृत्व में स्कूल शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने विभिन समस्याओं को 31 सूत्रीय मांग पत्र सौंपते हुए समस्याओं के निराकरण की बात कही.

बैरसिया के खजुरिया रामदास गांव स्थित शासकीय स्कूल के शिक्षक और शिक्षक संघ के संभागीय सचिव राजीव शर्मा ने बताया की शिक्षकों की 31 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षक संघ ने मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से मुलाकात की है.

इस दौरान मांग की है कि शिक्षकों का पदनाम परिवर्तन किया जाए. नीति विरुद्ध किए गए स्थानांतरणों को निरस्त किया जाए. सभी विद्यालयों में प्रधान अध्यापक माध्यमिक शाला के पद स्वीकृत किए जाए. जिससे पदोन्नति के अवसर बढ़ सके.

शिक्षकों को गैर शिक्षकीय कार्य से मुक्त रखा जाए. व्याख्याताओं को वेतनमान दिया जाए. माध्यमिक विद्यालय के प्रधान अध्यापक की पदोन्नति कर प्राचार्य पद पर दिया जाए. वहीं स्वयं के व्यय पर बीएड, डीएड करने वालों को दो वेतन वृद्धि की पात्रता वर्तमान तक की जाए. इसके अलावा परामर्श दात्री की बैठकें नियमित रूप से हो और अनुकम्पा नियुक्ति में डीएड, बीएड और पात्रता परीक्षा की अनिवार्यता समाप्त की जाए.

इसके अलावा शिक्षक संघ ने मांग की है कि प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षकों के नियमित भुगतान की व्यवस्था की जाए. अतिथि शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि करते हुए नियमितीकरण पर विचार किया जाए.

राजीव शर्मा ने बताया की एक घंटे से अधिक चली चर्चा में मंत्री ने सभी मांगों पर सहानभूतिपूर्वक विचार कर निराकरण करने की बात कही है. इस अवसर पर लच्छीराम इंग्ले, क्षत्रवीर सिंह राठौर, केके गौर, राजीव शर्मा, डीडी भारती, पियूष शर्मा, जीपी गुप्ता, सुनील दुबे सहित अन्य शिक्षक संघ पदाधिकारी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.