भोपाल। स्कूली बच्चों को बेहतर शिक्षा देने वाले शिक्षकों को लगातार सम्मानित किया जा रहा है. भोपाल के मॉडल हाई सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभु राम चौधरी और जन संपर्क मंत्री पीसी शर्मा शामिल हुए.
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में स्कूल छात्र छात्राएं उपस्थित रहे. स्कूली छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी. स्कूल के करीब 50 शिक्षकों को इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया. स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ ही व्यवहारिक शिक्षा देने की भी जिम्मेदारी शिक्षकों की है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षक ही एक ऐसी नींव होती है जो बच्चे के बेहतर भविष्य के निर्माण में अपनी भूमिका निभाती है.
जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने स्कूल में अपनी पुरानी यादें ताजा करते हुए बताया कि वह भी इसी स्कूल में 11वीं तक पढ़े है. उन्होंने मध्य प्रदेश के टॉप स्कूलों में से एक मॉडल स्कूल को बताते हुए कहा कि यहां के छात्र छात्राएं मध्य प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश में भी प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं.
जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि जहां मॉडल स्कूल की टीचर मेघा परमार ने एवरेस्ट फतह किया तो वहीं अब स्कूल का एक और 15 वर्षीय छात्र अमंग और साउथ अफ्रीका के शिखर को फतह करने की तैयारी में है और बहुत जल्द साउथ अफ्रीका जाने वाला है जिसके लिए मध्यप्रदेश सरकार हर तरह का सपोर्ट करेगी.