भोपाल। राजधानी में हर साल आयोजित होने वाले सालाना तब्लीगी इज्तिमा को कोरोना संक्रमण के चलते स्थगित कर दिया गया है, इस साल इसका आयोजन नहीं किया जाएगा. दरअसल राजधानी में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण कमेटी ने यह निर्णय लिया है.
पिछले 72 सालों में कभी भी इस तरह की परिस्थितियां नहीं बनी, जब सालाना तब्लीगी इज्तिमा को स्थगित करना पड़ा हो. यह पहला मौका है जब मुस्लिम समाज ने आयोजित होने वाले अपने सबसे बड़े आयोजन को स्थगित किया है, इस आयोजन को लेकर उलेमा ए दींन टीम ने शुक्रवार को एक बैठक आयोजित की. इस बैठक के दौरान कोरोना संक्रमण पर भी चर्चा की गई. जिसके बाद इस आयोजन को फिलहाल स्थगित करने का फैसला लिया है.
इज्तिमा कमेटी के सदस्य और मीडिया प्रभारी अतीक उल रहमान का कहना है कि कोरोना संक्रमण के कारण इस साल होने वाले सालाना इज्तिमा को फिलहाल के लिए आने वाले दिनों के लिए स्थगित कर दिया है. जब तक कोरोना संक्रमण की स्थिति ठीक नहीं होती है तब तक यह स्थगित रहेगा, संक्रमण की स्थिति ठीक होने के बाद कमेटी इसे आयोजित करने के लिए पुनर्विचार करेगा. उसके बाद ही आगामी आयोजन को लेकर तारीखों का ऐलान होगा.
बता दें कि 27 से 30 नवंबर तक तब्लीगी इज्तिमा प्रस्तावित था, 73वां सालाना तब्लीगी इज्तिमा को स्थगित कर दिया गया है. जिसमें लाखों की संख्या में जमाती हर साल शामिल होते हैं, हर साल यहां शहर के ईंटखेड़ी में तब्लीगी इज्तिमा 4 दिनों तक आयोजित किया जाता है. जिसमें शामिल होने के लिए ना केवल देश के बल्कि विदेशों से भी भारी संख्या में जमाती भोपाल आते हैं.
इस दौरान सरकार की ओर से भी इस आयोजन के लिए एक माह पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी जाती है. इनटखेड़ी और उसके आसपास के क्षेत्रों में ट्रैफिक डायवर्ट किया जाता है, हर साल होने वाले इस बड़े आयोजन को लेकर बड़े पैमाने पर व्यवस्थाएं की जाती हैं. लेकिन जिस तरह से भोपाल और देश के अन्य शहरों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है उसे देखते हुए इस आयोजन को स्थगित किया गया है.