भोपाल। कोरोना कहर के बीच राजधानी भोपाल में मिठाई की दुकानें खोल दी गई हैं. पिछले दो महीने से लॉकडाउन के चलते ये सभी दुकानें बंद थीं. लेकिन अब एक बार फिर छूट मिलने से बाजारों में रौनक दिख रही है. शहर में लगभग दो महीने बाद मिठाई की दुकाने खुली गई हैं. मिठाई विरक्रताओं ने स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा को दुकाने खोलने के लिए ज्ञापन सौंपा था, जिसके बाद मिठाई की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है.
मिठाई व्यवसायियों ने बताया कि जो व्यक्ति दुकान पर मिठाई लेने आएगा, उसे पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कराया जाएगा. साथ मिठाइयों की होम डिलीवरी भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि अब वे मिठाई बनाते वक्त भी कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे और मिठाई बनाएंगे.
शहर के अंदर मिठाइयों की दुकानों को खोलने की छूट मिल गई है. मिठाई विक्रेता संघ ने स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से दुकाने खोलने की मांग की थी, जिसके बाद नियमों के साथ इन दुकानों को आज से खोल दिया गया है.