ETV Bharat / state

Surya Grahan 2023: 10 दिन बाद पड़ेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, जानिए कहां-कहां दिखेगा और कब होगा सूतक काल - वलयाकार सूर्य ग्रहण 2023

सूर्य और चंद्र ग्रहण लगना खगोलीय घटनाएं हैं, लेकिन इनका सनातन धर्म और ज्योतिष शास्त्र की दृष्टि में भी बहुत महत्व है. जब भी ग्रहण लगता है तो उससे पहले ही सूतक काल लग जाता है. इस अवधि में मंदिरों में पूजा-पाठ वर्जित माना गया है. साल 2023 में पहला सूर्य ग्रहण लग चुका है. अब साल का दूसरा सूर्य ग्रहण जल्द ही लगने जा रहा है. तो आइए जानते हैं कि आखिर कब लग रहा है इस वर्ष का आखिरी सूर्य ग्रहण. कब होगा सूतक काल और कहां-कहां दिखाई देगा यह ग्रहण.

Surya Grahan 2023
सूर्य ग्रहण 2023
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 4, 2023, 5:45 PM IST

Surya Grahan 2023। साल 2023 खगोलीय घटनाओं के लिए अति महत्वपूर्ण साल है, क्योंकि इस साल एक नहीं दो नहीं बल्कि पृथ्वी पर 4 ग्रहण का संयोग है. सूर्य और चन्द्र के पहले ग्रहण अप्रैल और मई में महीनों पहले लग चुके हैं. अब साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. ये सूर्य ग्रहण इसी महीने 14 अक्टूबर को लगने वाला है. यह ग्रहण भारतीय समय के अनुसार रात करीब 11:29 पर शुरू होगा. करीब रात 11:34 मिनट पर समाप्त होगा. इस तरह इस साल के अंतिम सूर्य ग्रहण की समय अवधि करीब 5 मिनट की होगी.

रिंग ऑफ फायर की तरह दिखाई देगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण: असल में अक्टूबर में होने वाला सूर्य ग्रहण पूरी तरह सूर्य को नहीं ढकेगा. इस ग्रहण को वलयाकार सूर्य ग्रहण ( Annular Solar Eclipse) कहा जाता है. यह ग्रहण तब लगता है, जब चंद्र की दूरी पृथ्वी से अधिक होती है. इस परिस्थिति में जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच अता है, तो उसका आकार सूर्य से थोड़ा छोटा होता है. जिसकी वजह ग्रहण आग के छल्ले जैसा आकार ले लेता है. जिसमें घने अंधेरे के ऊपर सूर्य की रोशनी आग के छल्ले की तरह दिखाई देती है. (Ring of Fire)

अब बात सूतक काल की करें तो भारतीय ज्योतिष शास्त्र और हिंदू मान्यताओं के अनुसार चंद्र ग्रहण में सूतक काल की अवधि 12 घंटे और सूर्य ग्रहण में 9 घंटे पूर्व से ही सूतक काल लग जाता है. इस बार जब 14 अक्टूबर को जब सूर्य ग्रहण होगा, तो भारत में सूतक काल की समय अवधि मान्य नहीं होगी, क्योंकि हमारे देश में ग्रहण दिखाई नहीं देगा. इसलिए इसका असर या प्रभाव भी नहीं होगा.

यहां पढ़ें...

कहां-कहां दिखाई देगा सूर्य ग्रहण: साल के आखिरी सूर्य ग्रहण को मुख्य रूप से अफ्रीका के पश्चिमी हिस्से, नॉर्थ अमेरिका और साउथ अमेरिका के साथ ही पेसिफिक, अटलांटिक, आर्कटिक में देखा जा सकता है. इस ग्रहण को कुछ हिस्सों में पूरी तरह देखा जा सकेगा तो कुछ में इसका कुछ हिस्सा ही नजर आएगा.

(डिस्क्लेमर- यहां दी गई जानकारी समाज की सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ETV Bharat इनके पूर्ण सत्य होने का दावा नहीं करता है.)

Surya Grahan 2023। साल 2023 खगोलीय घटनाओं के लिए अति महत्वपूर्ण साल है, क्योंकि इस साल एक नहीं दो नहीं बल्कि पृथ्वी पर 4 ग्रहण का संयोग है. सूर्य और चन्द्र के पहले ग्रहण अप्रैल और मई में महीनों पहले लग चुके हैं. अब साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. ये सूर्य ग्रहण इसी महीने 14 अक्टूबर को लगने वाला है. यह ग्रहण भारतीय समय के अनुसार रात करीब 11:29 पर शुरू होगा. करीब रात 11:34 मिनट पर समाप्त होगा. इस तरह इस साल के अंतिम सूर्य ग्रहण की समय अवधि करीब 5 मिनट की होगी.

रिंग ऑफ फायर की तरह दिखाई देगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण: असल में अक्टूबर में होने वाला सूर्य ग्रहण पूरी तरह सूर्य को नहीं ढकेगा. इस ग्रहण को वलयाकार सूर्य ग्रहण ( Annular Solar Eclipse) कहा जाता है. यह ग्रहण तब लगता है, जब चंद्र की दूरी पृथ्वी से अधिक होती है. इस परिस्थिति में जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच अता है, तो उसका आकार सूर्य से थोड़ा छोटा होता है. जिसकी वजह ग्रहण आग के छल्ले जैसा आकार ले लेता है. जिसमें घने अंधेरे के ऊपर सूर्य की रोशनी आग के छल्ले की तरह दिखाई देती है. (Ring of Fire)

अब बात सूतक काल की करें तो भारतीय ज्योतिष शास्त्र और हिंदू मान्यताओं के अनुसार चंद्र ग्रहण में सूतक काल की अवधि 12 घंटे और सूर्य ग्रहण में 9 घंटे पूर्व से ही सूतक काल लग जाता है. इस बार जब 14 अक्टूबर को जब सूर्य ग्रहण होगा, तो भारत में सूतक काल की समय अवधि मान्य नहीं होगी, क्योंकि हमारे देश में ग्रहण दिखाई नहीं देगा. इसलिए इसका असर या प्रभाव भी नहीं होगा.

यहां पढ़ें...

कहां-कहां दिखाई देगा सूर्य ग्रहण: साल के आखिरी सूर्य ग्रहण को मुख्य रूप से अफ्रीका के पश्चिमी हिस्से, नॉर्थ अमेरिका और साउथ अमेरिका के साथ ही पेसिफिक, अटलांटिक, आर्कटिक में देखा जा सकता है. इस ग्रहण को कुछ हिस्सों में पूरी तरह देखा जा सकेगा तो कुछ में इसका कुछ हिस्सा ही नजर आएगा.

(डिस्क्लेमर- यहां दी गई जानकारी समाज की सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ETV Bharat इनके पूर्ण सत्य होने का दावा नहीं करता है.)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.