ETV Bharat / state

Surya Gochar 2022: तुला राशि में प्रवेश करेंगे सूर्य, जानिए किन राशियों को होगा लाभ, किन पर पड़ेगा दुष्प्रभाव - सूर्य ग्रहण 2022

मंगलवार 18 अक्टूबर को सूर्य अपनी राशि बदलने वाले हैं. हिंदी पंचांग के अनुसार 18 अक्टूबर को सूर्य अपनी नीच की राशि तुला में जा रहे हैं. तुला राशि में गोचर के दौरान ही सूर्य को ग्रहण भी लगेगा. (surya gochar 2022) (surya gochar effect) इस दौरान देश के प्रमुख ज्योतिषाचार्य लोगों से सावधान रहने और धर्म के अनुसार काम करने सी सलाह दे रहे हैं. (solar eclipse 2022) जानते हैं देश के प्रख्यात ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा से कि (sun transit in libra) सूर्य का तुला राशि में प्रवेश किन किन को प्रभावित करेगा. किसे मिलेगा लाभ और किसके लिए होगा कठिन समय. (impact of surya gochar on zodiac)

Surya Gochar 2022
सूर्य गोचर 2022 का राशियों पर असर
author img

By

Published : Oct 17, 2022, 7:29 PM IST

Updated : Oct 17, 2022, 7:55 PM IST

भोपाल। मंगलवार 18 अक्टूबर को सूर्य अपनी राशि बदलने वाले हैं. हिंदी पंचांग के अनुसार 18 अक्टूबर को सूर्य अपनी नीच की राशि तुला में जा रहे हैं. तुला राशि में गोचर के दौरान ही 25 अक्टूबर को सूर्य को ग्रहण भी लगेगा. यह दोनों ग्रह एक दूसरे से शत्रुता रखते हैं. तो चलिए जानते हैं सूर्य के इस गोचर का आप पर और तुला राशि में गोचर के प्रत्येक राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा. (surya gochar 2022)

मेष राशि

स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे. दूर देश की यात्रा हो सकती है. मगर कुछ लोगों के लिए जिनका पहले ही विवाह हो चुका है उनके लिए थोड़ा कठिन वक्त भी होगा. ज्यादा धन खर्च करना इस राशि के लोगों के लिए बेहतर नहीं होगा. अच्छा होगा कि धन को बचाने की जुगत करें.

वृष राशि

शत्रुओं से संधि होगी और कई मामलों में उन पर सीधे सीधे एकतरफा जीत भी होगी. मुकदमे में सफलता तय है. अगर आप किसी बीमारी से ग्रस्त हैं तो बीमारी से मुक्ति भी मिल सकती है. इसके साथ ही विदेश जाने के मौके भी आएंगे. अटके हुए वीजा का काम भी सुलझ सकता है.

मिथुन राशि

संतान की प्राप्ति होगी. धन योग बन रहा है. संतान से आपको मदद मिलेगी. हायर एजुकेशन में उन्नति करेंगे. दिवाली पर नई गाड़ी भी खरीदने का योग है. लव लाइफ में थोड़ा खास ख्याल रखें पार्टनर का. मान सम्मान में कमी नहीं आएगी.

कर्क राशि

सुख की प्राप्ति होगी, कोई बड़ा सामान खरीदा जा सकता है, ऑफिस में सम्मान बढ़ेगा. मगर सूर्य के तुला राशि में प्रवेश से थोड़ी परेशानी का भी योग है. नौकरी में स्थानांतरण का योग है. माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. सूर्याष्टक का पाठ करें.

सिंह राशि

क्रोध में बढ़ेगा. भाग्य साथ दे सकता है. आपके पराक्रम में वृद्धि का होगा. आपका भाग्य भी आपका साथ देगा. भाई-बहनों का सहयोग मिल सकता है. यात्राओं में आपको ध्यान रखने की जरूरत है.

कन्या राशि

धन आने का योग है दुर्घटना से बचेंगे. सगे संबंधियों से मेल जोल का भरपूर योग है. खासकर दिवाली पर आपसे कोई बेहद प्रिय व्यक्ति की मुलाकात संभव है. जोश जोश में बोलने में थोड़ा संयम बरतें नहीं तो नुकसान भी हो सकता है.

तुला राशि

सूर्य 18 अक्टूबर से इसी राशि में आ रहे हैं लिहाजा आप पर इसका सबसे ज्यादा असर आएगा. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. इस महीने अपनी प्रतिष्ठा को बनाए रखने के लिए कोशिश करें. बेहजह लोग आपके स्वाभाव को अहंकार से जोड़ सकते हैं. लाइफ पार्टनर के साथ बिजनेस पार्टनर से किसी भी किस्म की बहस से जितना संभव हो बचें. अन्यथा मतभेद के भी योग बन सकते हैं.

वृश्चिक राशि

मुकदमे में विजय प्राप्ति होगी. शत्रुओं पर विजय प्राप्ति होगी. तुला राशि का गोचर फलदायी है. शत्रुओं पर जय होगी. धन के लेनदेन में सावधानी बरतें. स्वास्थ्य का बी ध्यान रखें.

धनु राशि

धन की वृद्धि होगी. संतान से सुख मिलेगा, भाइयों के कष्ट समाप्त होंगे. आपका समाज में रुतबा बढ़ेगा. आय और व्यय में बैलेंस बना रहेगा. कुछ नया खरीदने की योजना बना सकते हैं.

मकर राशि

कार्यालय में आपका सम्मान बढ़ेगा. प्रमोशन हो सकता है. आप सुख संबंधी कोई सामग्री क्रय कर सकते हैं. लेकिन जैसा कि कहा जाता है कि लालच बुरी बला है लिहाजा इसके चक्कर में नहीं पड़ें अन्यथा नुकसान हो सकता है.

कुंभ राशि

भाग्य में वृद्धि होगी. क्रोध को काबू करें. भाइयों को लाभ होगा. आपकी जय जयकार होगी और पराक्रम में भी बढ़ोत्तरी के योग हैं. मांगलिक कार्य या फिर धार्म यात्रा पर जाने के भी भरपूर योग हैं.

मीन राशि

दुर्घटना से बचेंगे. धन आने का योग है. सूर्य का तुला राशि में जाना थोड़ा मुश्किलों भरा हो सकता है. वाहन चलाने में आपको विशेष ध्यान रखना होगा. इस दौरान मौन रहकर विवादों को टालने का प्रयास करें.

(surya gochar effect) (impact of surya gochar on zodiac) (solar eclipse 2022) (sun transit in libra) Disclaimer: यह भविष्यवाणी पूरी तरह से ज्योतिषिय गणनाओं पर आधारित है और ज्योतिषाचार्य के ग्रह नक्षत्रों के निजी आंकलन के आधार पर है. इसकी सटीकता को लेकर शत प्रतिशत घटने की पुष्टि Etv Bharat नहीं करता है.

भोपाल। मंगलवार 18 अक्टूबर को सूर्य अपनी राशि बदलने वाले हैं. हिंदी पंचांग के अनुसार 18 अक्टूबर को सूर्य अपनी नीच की राशि तुला में जा रहे हैं. तुला राशि में गोचर के दौरान ही 25 अक्टूबर को सूर्य को ग्रहण भी लगेगा. यह दोनों ग्रह एक दूसरे से शत्रुता रखते हैं. तो चलिए जानते हैं सूर्य के इस गोचर का आप पर और तुला राशि में गोचर के प्रत्येक राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा. (surya gochar 2022)

मेष राशि

स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे. दूर देश की यात्रा हो सकती है. मगर कुछ लोगों के लिए जिनका पहले ही विवाह हो चुका है उनके लिए थोड़ा कठिन वक्त भी होगा. ज्यादा धन खर्च करना इस राशि के लोगों के लिए बेहतर नहीं होगा. अच्छा होगा कि धन को बचाने की जुगत करें.

वृष राशि

शत्रुओं से संधि होगी और कई मामलों में उन पर सीधे सीधे एकतरफा जीत भी होगी. मुकदमे में सफलता तय है. अगर आप किसी बीमारी से ग्रस्त हैं तो बीमारी से मुक्ति भी मिल सकती है. इसके साथ ही विदेश जाने के मौके भी आएंगे. अटके हुए वीजा का काम भी सुलझ सकता है.

मिथुन राशि

संतान की प्राप्ति होगी. धन योग बन रहा है. संतान से आपको मदद मिलेगी. हायर एजुकेशन में उन्नति करेंगे. दिवाली पर नई गाड़ी भी खरीदने का योग है. लव लाइफ में थोड़ा खास ख्याल रखें पार्टनर का. मान सम्मान में कमी नहीं आएगी.

कर्क राशि

सुख की प्राप्ति होगी, कोई बड़ा सामान खरीदा जा सकता है, ऑफिस में सम्मान बढ़ेगा. मगर सूर्य के तुला राशि में प्रवेश से थोड़ी परेशानी का भी योग है. नौकरी में स्थानांतरण का योग है. माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. सूर्याष्टक का पाठ करें.

सिंह राशि

क्रोध में बढ़ेगा. भाग्य साथ दे सकता है. आपके पराक्रम में वृद्धि का होगा. आपका भाग्य भी आपका साथ देगा. भाई-बहनों का सहयोग मिल सकता है. यात्राओं में आपको ध्यान रखने की जरूरत है.

कन्या राशि

धन आने का योग है दुर्घटना से बचेंगे. सगे संबंधियों से मेल जोल का भरपूर योग है. खासकर दिवाली पर आपसे कोई बेहद प्रिय व्यक्ति की मुलाकात संभव है. जोश जोश में बोलने में थोड़ा संयम बरतें नहीं तो नुकसान भी हो सकता है.

तुला राशि

सूर्य 18 अक्टूबर से इसी राशि में आ रहे हैं लिहाजा आप पर इसका सबसे ज्यादा असर आएगा. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. इस महीने अपनी प्रतिष्ठा को बनाए रखने के लिए कोशिश करें. बेहजह लोग आपके स्वाभाव को अहंकार से जोड़ सकते हैं. लाइफ पार्टनर के साथ बिजनेस पार्टनर से किसी भी किस्म की बहस से जितना संभव हो बचें. अन्यथा मतभेद के भी योग बन सकते हैं.

वृश्चिक राशि

मुकदमे में विजय प्राप्ति होगी. शत्रुओं पर विजय प्राप्ति होगी. तुला राशि का गोचर फलदायी है. शत्रुओं पर जय होगी. धन के लेनदेन में सावधानी बरतें. स्वास्थ्य का बी ध्यान रखें.

धनु राशि

धन की वृद्धि होगी. संतान से सुख मिलेगा, भाइयों के कष्ट समाप्त होंगे. आपका समाज में रुतबा बढ़ेगा. आय और व्यय में बैलेंस बना रहेगा. कुछ नया खरीदने की योजना बना सकते हैं.

मकर राशि

कार्यालय में आपका सम्मान बढ़ेगा. प्रमोशन हो सकता है. आप सुख संबंधी कोई सामग्री क्रय कर सकते हैं. लेकिन जैसा कि कहा जाता है कि लालच बुरी बला है लिहाजा इसके चक्कर में नहीं पड़ें अन्यथा नुकसान हो सकता है.

कुंभ राशि

भाग्य में वृद्धि होगी. क्रोध को काबू करें. भाइयों को लाभ होगा. आपकी जय जयकार होगी और पराक्रम में भी बढ़ोत्तरी के योग हैं. मांगलिक कार्य या फिर धार्म यात्रा पर जाने के भी भरपूर योग हैं.

मीन राशि

दुर्घटना से बचेंगे. धन आने का योग है. सूर्य का तुला राशि में जाना थोड़ा मुश्किलों भरा हो सकता है. वाहन चलाने में आपको विशेष ध्यान रखना होगा. इस दौरान मौन रहकर विवादों को टालने का प्रयास करें.

(surya gochar effect) (impact of surya gochar on zodiac) (solar eclipse 2022) (sun transit in libra) Disclaimer: यह भविष्यवाणी पूरी तरह से ज्योतिषिय गणनाओं पर आधारित है और ज्योतिषाचार्य के ग्रह नक्षत्रों के निजी आंकलन के आधार पर है. इसकी सटीकता को लेकर शत प्रतिशत घटने की पुष्टि Etv Bharat नहीं करता है.

Last Updated : Oct 17, 2022, 7:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.