भोपाल। पन्ना के पवई से बीजेपी विधायक प्रह्लाद लोधी के मामले में प्रदेश सरकार की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश को सही मानते हुए ये याचिका खारिज की है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि यह कांग्रेस के गाल पर तमाचा है.
राज्य सरकार को प्रह्लाद लोधी के मामले में बड़ा झटका लगा है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश सरकार की याचिका को खारिज करते हुए हाईकोर्ट के आदेश को सही ठहराया है.
बता दें कि एक मामले में सेशन कोर्ट ने पवई विधायक प्रह्लाद लोधी को 2 साल की सजा सुनाई थी. जिसके बाद इस सजा पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी. इस रोक के विरोध में राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए उच्चतम न्यायालय ने याचिका को खारिज कर दिया है.