भोपाल। प्रदेश के भिंड में amazon कंपनी से 384 टन गांजा सप्लाई का भांडा फोड़ होने के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (home minister narottam mishra) ने बड़ा बयान दिया है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में ऑनलाइन ट्रेडिंग (online trading) को लेकर पॉलिसी बनाई जाएगी. अभी तक प्रदेश में इस तरह की कोई भी पॉलिसी नहीं है. वही गृह मंत्री ने कहा कि जांच में amazon कंपनी के अधिकारी सहयोग नहीं कर रहे हैं. यदि वे नहीं आए तो उन्हें पकड़ कर लाए जाएगा.
amazon से सप्लाई हो रहा था गांजा
दरअसल भिंड पुलिस ने गोहद के ढाबे से पिछले दिनों सूरज और विजन सिंह के घर से 20 किलो गांजा जब्त किया था. इस पर पुलिस ने दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की. इस दौरान खुलासा हुआ कि आरोपी 2007 से गुजरात के अहमदाबाद से कपड़ा कंपनी के रूप में रजिस्टर्ड कंपनी बाबू टैक्स प्राइवेट लिमिटेड को गांजा सुपर नैचुरल स्टीविया के पत्तों के रूप में भेजते हैं. यह गांजा ई-कॉमर्स साइट amazon कि जरिए पहुंचाया जाता है.
जांच में हुआ खुलासा
जांच में खुलासा हुआ कि अभी तक की कॉमर्स साइट की जरिए गांजा सप्लाई के रूप में एक करोड़ रुपए से ज्यादा का लेनदेन हुआ है. पिछले 7 महीने में 384 आर्डर के जरिए राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में 768 किलोग्राम गांजा की आपूर्ति की गई है. इसके लिए पैसों का भुगतान केवल एक यूपीआई आईडी (upi id) के माध्यम से किया गया था.
जांच में अमेजन के अधिकारी नहीं कर रहे सहयोग
उधर, इस मामले को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस मामले में अमेजन कंपनी के कर्मचारी और अधिकारी जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. यदि उनका यही हाल रहा तो उन्हें पकड़ कर लाया जाएगा. यदि जांच में उनकी कोई संलिप्तता पायी जाती है, तो उनके खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया जाएगा.
ऑनलाइन ट्रेडिंग को लेकर बनाई जाएगी पॉलिसी
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश में अभी ऑनलाइन ट्रेडिंग को लेकर किसी तरह की पॉलिसी नहीं है. जिस तरह का मामला सामने आया है, उससे साफ है कि ऑनलाइन गांजे (online ganja) की तरह किसी भी तरह के हथियारों की सप्लाई की जा सकती है. इस मामले में मध्यप्रदेश में ऑनलाइन ट्रेडिंग पॉलिसी (online trading policy) बनाई जाएगी.