भोपाल। मध्य प्रदेश में समर्थन मूल्य पर खरीदी जाने वाली ग्रीष्म कालीन मूंग और उड़द के उपार्जन के लिए पंजीयन और सत्यापन की तिथि को 20 जून तक बढ़ा दिया गया है. किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने बताया कि पूर्व में यह तिथि 16 जून 2021 तक थी.
अब 30 जिलों में मूंग का उपार्जन
कृषि मंत्री पटेल ने बताया कि पहले मूंग के उपार्जन में 27 जिलों को शामिल किया गया था. अब बुरहानपुर, भोपाल और श्योपुर कला को भी शामिल कर लिया गया है. इस प्रकार अब प्रदेश के 30 जिलों में ग्रीष्मकालीन मूंग का उपार्जन किया जाएगा.
समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी की शुरुआत, सीएम और कृषि मंत्री ने किया शुभारंभ
7,196 रुपए प्रति क्विंटल है समर्थन मूल्य
ग्रीष्मकालीन मूंग के दामों में आ रही कमी को देखते हुए सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य 7 हजार 196 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है. खरीदी 90 दिन जारी रहेगी, प्रदेश में 4 लाख 77 हजार हेक्टेयर में ग्रीष्मकालीन मूंग होती है और इस वर्ष 6 लाख 56 हजार मीट्रिक टन मूंग उत्पादन संभावित है.