ETV Bharat / state

वन बिहार में वन्य प्राणियों को गर्मी से बचाने के लिए की जा रही बेहतर व्यवस्थाएं - Van Vihar

भोपाल के वन विहार में हर साल की तरह इस साल भी वन्य प्राणियों को बेहतर व्यवस्था देने के लिए काम शुरू कर दिया गया है. जिससे वह इस गर्मी के तापमान को सह सके.

Summer arrangements made for wildlife of Van Vihar  in Bhopal
वन बिहार में वन्य प्राणियों के लिए ग्रीष्मकालीन इंतजाम
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 5:10 PM IST

भोपाल। प्रदेश में गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है और तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है. ऐसी परिस्थितियों में वन विहार में रह रहे हजारों वन्य प्राणियों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि कई वन्य प्राणी ऐसे हैं, जो इतने तापमान को सहन नहीं कर पाते हैं. इसे देखते हुए प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है. वन्य प्राणियों को बेहतर व्यवस्था देने के लिए काम शुरू कर दिया गया है.

Summer arrangements made for wildlife of Van Vihar  in Bhopal
वन बिहार में वन्य प्राणियों के लिए ग्रीष्मकालीन इंतजाम

इसके अलावा विभाग की ओर से राजधानी के पास बसे हुए जंगलों में भी रह रहे बाघों को पानी उपलब्ध कराने के लिए इंतजाम शुरू किए गए हैं. जिसके तहत जंगलों में कई जगह बड़े बड़े कुंड बनाए गए हैं. इनमें नियमित रूप से टैंकरों के माध्यम से पानी पहुंचाया जा रहा है क्योंकि इन क्षेत्रों में बाघ अपने परिवार के साथ पानी पीने के लिए आते हैं.

Summer arrangements made for wildlife of Van Vihar  in Bhopal
वन बिहार में वन्य प्राणियों के लिए ग्रीष्मकालीन इंतजाम

भोपाल के वन विहार मे हर साल की तरह इस साल भी मांसाहारी प्राणियों सिंह, बाघ, तेन्दुआ को गर्मी और लू से बचाने के लिये उनकी हाउसिंग में कूलर, खस की टेटीस और गहरे रंग के मोटे पर्दे लगाए गए हैं. हाउसिंग की साफ-सफाई के विशेष इंतजाम किए गए हैं. शाकाहारी वन्य प्राणियों के लिए भी हरे चारे की व्यवस्था की जा रही है. उद्यान में शेड निर्माण के साथ वाटर हॉल में लगातार पीने के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है. वन्य प्राणी चिकित्सक और स्टॉफ वन्य प्राणियों के स्वास्थ्य और डाइट का ख्याल रख रह हैं.

Summer arrangements made for wildlife of Van Vihar  in Bhopal
वन बिहार में वन्य प्राणियों के लिए ग्रीष्मकालीन इंतजाम

भोपाल। प्रदेश में गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है और तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है. ऐसी परिस्थितियों में वन विहार में रह रहे हजारों वन्य प्राणियों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि कई वन्य प्राणी ऐसे हैं, जो इतने तापमान को सहन नहीं कर पाते हैं. इसे देखते हुए प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है. वन्य प्राणियों को बेहतर व्यवस्था देने के लिए काम शुरू कर दिया गया है.

Summer arrangements made for wildlife of Van Vihar  in Bhopal
वन बिहार में वन्य प्राणियों के लिए ग्रीष्मकालीन इंतजाम

इसके अलावा विभाग की ओर से राजधानी के पास बसे हुए जंगलों में भी रह रहे बाघों को पानी उपलब्ध कराने के लिए इंतजाम शुरू किए गए हैं. जिसके तहत जंगलों में कई जगह बड़े बड़े कुंड बनाए गए हैं. इनमें नियमित रूप से टैंकरों के माध्यम से पानी पहुंचाया जा रहा है क्योंकि इन क्षेत्रों में बाघ अपने परिवार के साथ पानी पीने के लिए आते हैं.

Summer arrangements made for wildlife of Van Vihar  in Bhopal
वन बिहार में वन्य प्राणियों के लिए ग्रीष्मकालीन इंतजाम

भोपाल के वन विहार मे हर साल की तरह इस साल भी मांसाहारी प्राणियों सिंह, बाघ, तेन्दुआ को गर्मी और लू से बचाने के लिये उनकी हाउसिंग में कूलर, खस की टेटीस और गहरे रंग के मोटे पर्दे लगाए गए हैं. हाउसिंग की साफ-सफाई के विशेष इंतजाम किए गए हैं. शाकाहारी वन्य प्राणियों के लिए भी हरे चारे की व्यवस्था की जा रही है. उद्यान में शेड निर्माण के साथ वाटर हॉल में लगातार पीने के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है. वन्य प्राणी चिकित्सक और स्टॉफ वन्य प्राणियों के स्वास्थ्य और डाइट का ख्याल रख रह हैं.

Summer arrangements made for wildlife of Van Vihar  in Bhopal
वन बिहार में वन्य प्राणियों के लिए ग्रीष्मकालीन इंतजाम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.