भोपाल। राजधानी भोपाल के बेनजीर कॉलेज के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. बताया जा रहा है कि छात्र कॉलेज के शिफ्ट किए जाने से नाराज हैं. बेनजीर कॉलेज भोपाल के सबसे पुराने कॉलेजों में एक है. अब इस कॉलेज को कोलार में शिफ्ट किया जा रहा है. छात्रों का आरोप है कि, प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा कोलार क्षेत्र के विधायक है, यही वजह है कि, वो कॉलेज को अपने क्षेत्र में शिफ्ट कराना चाहते हैं, लेकिन कॉलेज के कोलार शिफ्ट होने से हजारों बच्चों का भविष्य बर्बाद हो जाएगा.
बेनजीर कॉलेज पुराने भोपाल में स्थिति है. जहां ज्यादातर छात्र- छात्राएं पुराने भोपाल के ही पढ़ते हैं. जिससे छात्रों को रोजाना समय पर कॉलेज पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. वहीं कई बच्चों ने कॉलेज से एडमिशन भी वापस ले लिया है, क्योंकि बच्चे अपने घर से 20 किलोमीटर दूर पढ़ने नहीं जा सकते हैं. कॉलेज के शिफ्ट होने से इन छात्रों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. यही वजह है कि, छात्र कॉलेज के शिफ्ट होने से नाराजगी जाता रहे हैं. कॉलेज शिफ्ट होने से नाराज छात्र धरने पर बैठे और बिल्डिंग टूटने का विरोध जताया. छात्रों का हंगामा देखते हुए भारी पुलिस बल कॉलेज में तैनात कर दिया गया है.