भोपाल। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 75वीं वर्षगांठ पर सद्भावना कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें मौजूद छात्र- छात्राओं ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से सवाल किये.
सवाल: मध्य प्रदेश के औद्योगिक विकास कैसे होगा?
मुख्यमंत्री कमलनाथ का जवाब: पहले विश्वास का वातावरण बनाने की कोशिश की जा रही है. उसके बाद निवेश नीति बनाई जाएगी. बिना निवेश के कोई देश नहीं चल सकता है.
सवाल: रोजगार और शिक्षा के स्तर को कैसे बढ़ाया जा सकता है?
मुख्यमंत्री कमलनाथ का जवाब: आज जॉब मिलना बहुत कठिन है, इसलिए अच्छी शिक्षा देने की हम कोशिश कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि हमारी शिक्षा रोजगार परक हो.
सवाल: युवाओं को सरकार से बहुत उम्मीदें होती हैं, उसी तरह से सरकार की भी युवाओं से उम्मीद क्या है?
मुख्यमंत्री कमलनाथ का जवाब: अचीवमेंट और फुलफिलमेंट में बहुत अंतर होता है. हमारी उम्मीद है कि आप केवल अचीवमेंट नहीं बल्कि फुलफिलमेंट के बारे में भी सोचेंगे.
सवाल : खेलकूद की सुविधाओं का विस्तार गांव तक पहुंचे इसके लिए सरकार के पास क्या कोई योजना है?
मुख्यमंत्री का जवाब : हमारे पास कई योजनाएं हैं, हम शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्टेडियम बना रहे हैं.
छात्र का सवाल: छिंदवाड़ा मॉडल क्या है, क्यों वह विकास का मॉडल माना जाता है और पूरे प्रदेश में कब छिंदवाड़ा मॉडल लागू होगा?
मुख्यमंत्री का जवाब: छिंदवाड़ा मेरे लिए निर्वाचन क्षेत्र ही नहीं है छिंदवाड़ा की जनता ने मुझ पर भरोसा किया है. मैंने तो स्किल सेंटर का काम 10 से 12 साल पहले शुरू करा दिया था. छिंदवाड़ा जिले में सबसे ज्यादा स्किल सेंटर है विश्व के किसी भी जिले में इतने स्कूल सेंटर नहीं हैं.