ETV Bharat / state

मां के साथ छत पर टहल रही छात्रा की पीठ पर लगी गोली, जांच में जुटी पुलिस

राजधानी भोपाल में मां के साथ छत पर टहल रही छात्रा को गोली लगने का मामला सामने आया है. परिवार के लोगों ने हनुमानगंज पुलिस थाने में पहुंचकर इस मामले की सूचना दी है, साथ ही इस घटना में इस्तेमाल की गई बंदूक की गोली भी पुलिस को सौंप दी है.

Student shot in the back, police engaged in investigation in bhopal
मां के साथ छत पर टहल रही छात्रा की पीठ पर लगी गोली
author img

By

Published : May 26, 2020, 12:06 PM IST

भोपाल| राजधानी भोपाल में मां के साथ छत पर टहल रही छात्रा को गोली लगने का मामला सामने आया है. जिसमें छात्रा की पीठ पर बंदूक की गोली लगी है. जिसके बाद परिवार के लोगों ने हनुमानगंज पुलिस थाने में पहुंचकर इस मामले की सूचना दी है, साथ ही इस घटना में इस्तेमाल की गई बंदूक की गोली भी पुलिस को सौंप दी है. फिलहाल पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

हनुमानगंज पुलिस ने जानकारी दी है कि ये घटना फरियादी के अनुसार रविवार रात के समय घटित हुई है, उस दौरान लोग चांद निकलने के बाद ईद की खुशी मना रहे थे. कई जगह चांद दिखने पर लोगों के द्वारा आतिशबाजी भी की जा रही थी. इसी आतिशबाजी को देखने के लिए फरियादी छत पर एकत्रित हुए थे, उसी समय ये घटना हुई. पीठ पर लगी बंदूक की गोली

पुलिस के मुताबिक भोपाल प्लाज्मा हमीदिया रोड निवासी महर्षि गर्ग इंजीनियरिंग छात्र ने पुलिस को बताया है कि रविवार रात के समय उनकी मां रीना और कक्षा 9वीं में पढ़ने वाली उनकी 13 वर्षीय बहन दो पड़ोसियों के साथ छत पर टहल रही थी. इसी बीच बहन ने मां को बताया कि उसकी पीठ में कुछ गरम गरम सा लग रहा है. जब हाथ लगाकर देखा तो उसे चोट लगने का एहसास हुआ, जहां पास में ही बंदूक की गोली भी मिली तब इस घटना का पता चला.

हनुमानगंज पुलिस ने मामला दर्ज किया

इस घटना की सूचना परिवार के लोगों ने तुरंत ही हनुमानगंज पुलिस को दे दी, हालांकि पुलिस इस घटना को मानने को तैयार नहीं थी, लेकिन घटना में इस्तेमाल की गई गोली और छात्रा के पीठ में लगी चोट के बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है. साथ ही छात्रा का मेडिकल भी करवाया है.

हर्ष फायरिंग के दौरान दीवार से टकराकर छात्रा को लगी गोली

आशंका व्यक्त की जा रही है कि गोली चलाने की घटना ईद का चांद निकलने के दौरान ही घटित हुई है और उस समय ज्यादातर लोग आतिशबाजी कर रहे थे. इसी दौरान किसी ने हर्ष फायर किया है, बताया जा रहा है कि गोली किसी दीवार से टकराकर छात्रा की पीठ से टकराई है. इसी वजह से छात्रा सुरक्षित है, अन्यथा गोली सीधे छात्रा के आर पार हो जाती, हालांकि हनुमानगंज थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. इस मामले को लेकर पुलिस के आला अधिकारी फिलहाल कुछ भी कहने से बच रहे है. पुलिस का मानना है कि अभी मामले में जांच शुरू की गई है. इसलिए कुछ भी कह पाना मुनासिब नहीं होगा. जांच के उपरांत ही कुछ कहा जा सकता है.

भोपाल| राजधानी भोपाल में मां के साथ छत पर टहल रही छात्रा को गोली लगने का मामला सामने आया है. जिसमें छात्रा की पीठ पर बंदूक की गोली लगी है. जिसके बाद परिवार के लोगों ने हनुमानगंज पुलिस थाने में पहुंचकर इस मामले की सूचना दी है, साथ ही इस घटना में इस्तेमाल की गई बंदूक की गोली भी पुलिस को सौंप दी है. फिलहाल पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

हनुमानगंज पुलिस ने जानकारी दी है कि ये घटना फरियादी के अनुसार रविवार रात के समय घटित हुई है, उस दौरान लोग चांद निकलने के बाद ईद की खुशी मना रहे थे. कई जगह चांद दिखने पर लोगों के द्वारा आतिशबाजी भी की जा रही थी. इसी आतिशबाजी को देखने के लिए फरियादी छत पर एकत्रित हुए थे, उसी समय ये घटना हुई. पीठ पर लगी बंदूक की गोली

पुलिस के मुताबिक भोपाल प्लाज्मा हमीदिया रोड निवासी महर्षि गर्ग इंजीनियरिंग छात्र ने पुलिस को बताया है कि रविवार रात के समय उनकी मां रीना और कक्षा 9वीं में पढ़ने वाली उनकी 13 वर्षीय बहन दो पड़ोसियों के साथ छत पर टहल रही थी. इसी बीच बहन ने मां को बताया कि उसकी पीठ में कुछ गरम गरम सा लग रहा है. जब हाथ लगाकर देखा तो उसे चोट लगने का एहसास हुआ, जहां पास में ही बंदूक की गोली भी मिली तब इस घटना का पता चला.

हनुमानगंज पुलिस ने मामला दर्ज किया

इस घटना की सूचना परिवार के लोगों ने तुरंत ही हनुमानगंज पुलिस को दे दी, हालांकि पुलिस इस घटना को मानने को तैयार नहीं थी, लेकिन घटना में इस्तेमाल की गई गोली और छात्रा के पीठ में लगी चोट के बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है. साथ ही छात्रा का मेडिकल भी करवाया है.

हर्ष फायरिंग के दौरान दीवार से टकराकर छात्रा को लगी गोली

आशंका व्यक्त की जा रही है कि गोली चलाने की घटना ईद का चांद निकलने के दौरान ही घटित हुई है और उस समय ज्यादातर लोग आतिशबाजी कर रहे थे. इसी दौरान किसी ने हर्ष फायर किया है, बताया जा रहा है कि गोली किसी दीवार से टकराकर छात्रा की पीठ से टकराई है. इसी वजह से छात्रा सुरक्षित है, अन्यथा गोली सीधे छात्रा के आर पार हो जाती, हालांकि हनुमानगंज थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. इस मामले को लेकर पुलिस के आला अधिकारी फिलहाल कुछ भी कहने से बच रहे है. पुलिस का मानना है कि अभी मामले में जांच शुरू की गई है. इसलिए कुछ भी कह पाना मुनासिब नहीं होगा. जांच के उपरांत ही कुछ कहा जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.