ETV Bharat / state

छात्रा ने जहर खाकर की आत्महत्या, मामला दर्ज - भोपाल छात्रा ने खाया जहर

भोपाल में एक छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Student commits suicide by consuming poison in Bhopal
गुनगा थाना
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 9:37 AM IST

भोपाल। गुनगा इलाके में रहने वाली स्कूली छात्रा ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

गुनगा थाना प्रभारी रमेश राय के मुताबिक अंजली मीणा (16) ग्राम सागौनी थाना गुनगा में रहती थी. नौवीं कक्षा में पढ़ती थी. गुरुवार सुबह मां ने उसका मोबाइल फोन छीनकर पढ़ाई पर ध्यान देने की समझाइश दी थी. इसके बाद मां अपने काम में लग गई. कुछ समय बाद अंजली उल्टियां करने लगी तो परिजनों ने पूछताछ की. उसने बताया कि चूहामार जहर खा लिया था. उसे तुरंत ही इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शाम को उसने दम तोड़ दिया. अस्पताल से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मां की फटकार से नाराज़ होना बताया जा रहा है वजह

पुलिस ने लड़की द्वारा जहर खाने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि आज मृतका के परिजनों के डिटेल बयान दर्ज किए जाएंगे. जिसके बाद खुदकुशी के कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है. शुरूआती जांच में पुलिस का अनुमान है कि मां की फटकार से नाराज होकर लड़की ने आत्महत्या की है.

मनोवैज्ञानिकों की सलाह टीन एज में बच्चों का रखें विशेष ध्या

मनोवैज्ञानिकों की मानें तो टीन एज में बच्चे काफी सेंसिटिव और एग्रेसिव रहते हैं. छोटी-छोटी सी बातों का उनके दिमाग पर काफी प्रभाव पड़ता है. यही वजह है कि कई बार छोटी छोटी सी बातों पर नाबालिक बच्चे और बच्चियां बड़ा खतरनाक कदम उठा लेते हैं, जिनमें आत्महत्या जैसा गंभीर कदम भी शामिल है.

भोपाल। गुनगा इलाके में रहने वाली स्कूली छात्रा ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

गुनगा थाना प्रभारी रमेश राय के मुताबिक अंजली मीणा (16) ग्राम सागौनी थाना गुनगा में रहती थी. नौवीं कक्षा में पढ़ती थी. गुरुवार सुबह मां ने उसका मोबाइल फोन छीनकर पढ़ाई पर ध्यान देने की समझाइश दी थी. इसके बाद मां अपने काम में लग गई. कुछ समय बाद अंजली उल्टियां करने लगी तो परिजनों ने पूछताछ की. उसने बताया कि चूहामार जहर खा लिया था. उसे तुरंत ही इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शाम को उसने दम तोड़ दिया. अस्पताल से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मां की फटकार से नाराज़ होना बताया जा रहा है वजह

पुलिस ने लड़की द्वारा जहर खाने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि आज मृतका के परिजनों के डिटेल बयान दर्ज किए जाएंगे. जिसके बाद खुदकुशी के कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है. शुरूआती जांच में पुलिस का अनुमान है कि मां की फटकार से नाराज होकर लड़की ने आत्महत्या की है.

मनोवैज्ञानिकों की सलाह टीन एज में बच्चों का रखें विशेष ध्या

मनोवैज्ञानिकों की मानें तो टीन एज में बच्चे काफी सेंसिटिव और एग्रेसिव रहते हैं. छोटी-छोटी सी बातों का उनके दिमाग पर काफी प्रभाव पड़ता है. यही वजह है कि कई बार छोटी छोटी सी बातों पर नाबालिक बच्चे और बच्चियां बड़ा खतरनाक कदम उठा लेते हैं, जिनमें आत्महत्या जैसा गंभीर कदम भी शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.