भोपाल| शहर में हुए 72 वें तब्लीगी इज्तिमा में बेहतर इंतजाम करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों का मुस्लिम समाज ने सम्मान किया है. ये पहला मौका है जब लाखों की संख्या में देश और विदेश से जमातें आई थी और खुशी की बात ये है कि बेहतर इंतजाम के चलते किसी प्रकार की कोई असुविधा की खबर सामने नहीं आई.
चौबीसों घंटे मुस्तैद रहा प्रशासन
प्रशासन की 24 घंटे की मुस्तैदी के चलते यहां आए लाखों लोगों को अच्छी व्यवस्थाएं मिल पाईं. प्रशासन ने कई नवाचार भी किए, जिससे देश और विदेश से आए लाखों श्रद्धालुओं ने पसंद भी किया. क्लीन भोपाल ग्रीन के नाम पर एक मुहिम चलाई गई, जिसे लोगों ने भी अपना सहयोग दिया और बहुत कम संख्या में ही लोगों ने पॉलिथीन या प्लास्टिक की चीजों का इस्तेमाल किया.
मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा तब्लीगी इज्तिमा को लेकर विशेष बैठक की गई थी, जिसमें अधिकारियों को बेहतर व्यवस्था करने का जिम्मा सौंपा गया था. मुख्यमंत्री के विश्वास पर अधिकारी खरे उतरते हुए सफलतापूर्वक 72 वें तब्लीगी इज्तिमा को संपन्न कराया है.