भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में अधिकारियों के साथ कोरोना संकट की स्थिति एवं व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान सीएम ने प्रदेश में सेनिटाइजर, मास्क और खाद्य सामग्री में कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
![CM Shivraj Singh Chauhan holds a review meeting in the ministry](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6640520_1029_6640520_1585888012996.png)
समीक्षा बैठक में सीएम शिवराज ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मास्क, सेनिटाइजर और खाद्य सामग्री भारत सरकार द्वारा निर्धारित कीमत पर ही बेची जानी चाहिए. उन्होंने कहा की सभी जिलों के कलेक्टर ये सुनिश्चित करें कि मास्क और सेनिटाइजर अधिक कीमत पर ना बेचे जाएं. इस दौरान सीएम ने सभी सामग्रियों की कीमतें प्रचारित करने के भी निर्देश दिए हैं.
सीएम ने बैठक के दौरान कहा कि किसी भी व्यक्ति को कोरोना का जरा सा भी लक्षण दिखाई दे, तो उसका तुरंत कोरोना टेस्ट कराया जाए. किसी को कोई भी छूट नहीं है. यदि कोई भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति बिना टेस्ट के छूटता है तो उससे कई लोगों के संक्रमण की आशंका बनी रहती हैं. उन्होंने कहा कि बीमारी को लेकर किसी प्रकार की ढिलाई ना बरतें. इतना ही नहीं उन्होंने रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष विभाग द्वारा आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक एवं यूनानी दवाओं का निशुल्क वितरण करने के भी निर्देश दिए हैं .