भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाले 28 विधानसभा सीटों के उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग के द्वारा सख्ती से नियमों का पालन कराया जा रहा है. उपचुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का भी पूर्ण रुप से पालन हो, इसे लेकर निर्वाचन पदाधिकारी समस्त जिलों में निगरानी कर रहे हैं. जिन जिलों में चुनाव प्रक्रिया संपन्न होनी है, वहां पर खासतौर पर विशेष निगाह रखी जा रही है. इस दौरान इन जिलों में अवैध रूप से लाई जा रही शराब और नगद पैसों की धरपकड़ तेजी से की जा रही है, जिसमें अन्य विभागों का भी सहयोग लिया जा रहा है, 19 जिलों में जारी की गई आचार संहिता के दौरान की जा रही कार्रवाई में बड़ी सफलता मिल रही है. यही वजह है कि, अब तक 19 करोड़ से अधिक की जब्ती की जा चुकी है.
संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मोहित बुंदस के द्वारा दी गई जानकारी में बताया है कि, विधानसभा उप निर्वाचन 2020 में प्रदेश के 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों में अभी तक शराब, वाहन, नगदी एवं अन्य सामग्री की 19.45 करोड़ रुपए की जब्ती की गई है. आबकारी विभाग द्वारा 1 लाख 2 हजार 83 लीटर शराब, जिसका मूल्य 4.81 करोड़ रुपए है. पुलिस द्वारा 98 हजार 822 लीटर शराब जिसका मूल्य 3.28 करोड़ रुपए है, जब्त की गई है. साथ ही 3.66 करोड़ रुपए नगद जब्त हुआ है. शराब जब्ती के साथ वाहन, अन्य सामग्री की जब्त हुई है, जिसका मूल्य 6.33 करोड़ रुपए है. पुलिस एवं नारकोटिक्स विभाग द्वारा 1 हजार 522 किलोग्राम ड्रग्स जब्त किया गया है, जिसका मूल्य 1.38 करोड़ रुपए है.
मांधाता सीट पर भी पकड़े गए लाखों रुपए
खण्डवा जिले की 175-मांधाता विधानसभा क्षेत्र के ग्राम धनगांव के चेक पोस्ट पर एसएसटी की टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 10 लाख 10 हजार रुपये की राशि जब्त कर आयकर विभाग को सूचित किया गया, जिस पर आयकर विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है.