भोपाल। शहर में लंबे समय के बाद एक बार फिर लोग मस्ती-मनोरंजन करते नजर आए. बोट क्लब पर ‘स्ट्रीट्स फॉर पीपल’ चैलेंज कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में आम जनता के अलावा नगर निगम कमिश्नर विजय कोलसानी और स्मार्ट सिटी के सीईओ आदित्य सिंह भी अलग-अलग गेम खेलते नजर आए. इस दौरान दो अधिकारी एक अलग रंग में दिखाई दिए.
कार्यक्रम में जुंबा, पेंटिंग, साइकिलिंग, रस्सा कस्सी, बैडमिंटन सहित कई और पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया है. इस दौरान भोपालवासी काफी उत्साह से नजर आए. नगर निगम कमीश्नर ने बताया कि पहले भी इस तरह के प्रोग्राम ‘राहगिरी डे’ के नाम पर करते थे, जहां पर लोग खुलेमन से अपने गैम खेलते थे. इसके जरिए स्वच्छता का संदेश भी दिया जाता है. कमिश्नर का कहना है कि आने वाले समय में बोट क्लब के अलावा दूसरे स्पॉट पर भी इस तरह का आयोजन किया जाएगा, क्योंकि भोपाल के पास कई और खूबसूरत स्पॉट हैं.
स्मार्ट सिटी के सीईओ आदित्य सिंह का कहना है कि इस तरह के आयोजन का उद्देश होता है कि लोग अपने स्वास्थ के प्रति जागरुक हो, साथ ही शहर को स्वच्छ कैसे बनाएं, इसका संदेश जनता तक पहुंचे. कार्यक्रम में कोरोना का डर साफ देखा गया है, पहले की तरह इस बार उतने शहरवासी यहां नहीं पहुंचे, जितने कोरोना काल के पहले पहुंचते थे. कोरोना बीमारी आने के बाद पहली बार कोई इस तरह का आयोजन नगर निगम और स्मार्ट सिटी की तरफ से किया गया है.