ETV Bharat / state

भोपाल में आवारा कुत्तों का आतंक, 6 माह के बच्चे को घसीटकर ले गए, नोंचकर खाया, दर्दनाक मौत - Dog scratched child

Bhopal stray dogs killed child : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आवारा कुत्तों का आतंक है. फिर दिल दहला देने वाली घटना हुई है. कुत्तों ने 6 माह के बच्चे पर हमला किया और घसीटते ले गए. इस हमले में मासूम की दर्दनाक मौत हो गई.

stray dogs kills child in Bhopal dog bite
आवारा कुत्तों का आतंक, 6 माह के बच्चे की दर्दनाक मौत
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 13, 2024, 12:32 PM IST

भोपाल। भोपाल नगर निगम और जिला प्रशासन आवारा कुत्तों पर नियंत्रण करने को लेकर लगातार दावे करता है. वहीं, एक बार फिर हृदय विदारक घटना सामने आई है. आवारा कुत्तों ने 6 माह के बच्चे को नोंचकर मार डाला. परिजनों ने बच्चे की मौत की पुलिस को सूचना नहीं दी और न ही उसका पोस्टमार्टम कराया. लेकिन कुछ देर बाद घटना की जानकारी बच्चे के पिता ने भोपाल के अयोध्या नगर थाने में दी. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया.

बच्चे की मां झाड़ू लगा रही थी : अयोध्या नगर थाना प्रभारी रोशन लाल भारती ने बताया कि मिनाल रेजीडेंसी में काम करने वाले देवेंद्र ने सूचना दी कि उसकी पत्नी झाड़ू लगाने का काम करती है. वह 10 जनवरी को भी अपने बच्चों के साथ काम पर आई थी. वह अपने 6 माह के बच्चे को भी साथ काम पर लाई थी. उसने बच्चे को एक चटाई पर लिटाकर झाड़ू लगाने का काम शुरू किया. महिला झाड़ू लगाते हुए थोड़ी दूर तक चली गई. इसी बीच वहां तीन आवारा कुत्तों ने बच्चे पर हमला कर दिया. कुत्ते उसे घसीटते हुए कुछ दूर ले गए.

मासूम की दो बहनें कुछ दूरी पर थीं : घटना के समय बच्चे की दो बहनें 3 साल और 5 साल की भी वहीं थीं. लेकिन दोनों बच्चियां खेलते हुए कुछ दूर चली गई थीं. बच्चे की मां रक्षाबाई भी कुछ दूरी पर भी थी. लेकिन उन्हें घटना के बारे में पता ही नहीं चल पाया. घटनास्थल पर काम कर रहे एक अन्य मजदूर ने जब इस पूरी घटना को देखा तो उसने दौड़कर उन कुत्तों को भगाया. लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी. इसके बाद बच्चे के पिता ने पुलिस को जानकारी न देते हुए अंतिम संस्कार कर दिया.

ALSO READ:

अब पुलिस कराएगी पोस्टमार्टम : शुक्रवाार रात 8 बजे देवेंद्र ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई. अब पुलिस आज बच्चे के शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम कराएगी. बच्चे के एक हाथ को कुत्तों ने बुरी तरह से काट लिया था. इस घटना ने एक बार फिर भोपाल नगर निगम के दावों की पोल खोल दी. दो दिन पहले भी महाराणा प्रताप नगर में आवारा कुत्तों ने 20 से 25 लोगों को काटकर घायल कर दिया था. जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग जिला चिकित्सालय पहुंचे थे. अस्पतल में कुत्तों से काटने के बाद लगने वाले इंजेक्शन कम पड़ गए थे.

भोपाल। भोपाल नगर निगम और जिला प्रशासन आवारा कुत्तों पर नियंत्रण करने को लेकर लगातार दावे करता है. वहीं, एक बार फिर हृदय विदारक घटना सामने आई है. आवारा कुत्तों ने 6 माह के बच्चे को नोंचकर मार डाला. परिजनों ने बच्चे की मौत की पुलिस को सूचना नहीं दी और न ही उसका पोस्टमार्टम कराया. लेकिन कुछ देर बाद घटना की जानकारी बच्चे के पिता ने भोपाल के अयोध्या नगर थाने में दी. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया.

बच्चे की मां झाड़ू लगा रही थी : अयोध्या नगर थाना प्रभारी रोशन लाल भारती ने बताया कि मिनाल रेजीडेंसी में काम करने वाले देवेंद्र ने सूचना दी कि उसकी पत्नी झाड़ू लगाने का काम करती है. वह 10 जनवरी को भी अपने बच्चों के साथ काम पर आई थी. वह अपने 6 माह के बच्चे को भी साथ काम पर लाई थी. उसने बच्चे को एक चटाई पर लिटाकर झाड़ू लगाने का काम शुरू किया. महिला झाड़ू लगाते हुए थोड़ी दूर तक चली गई. इसी बीच वहां तीन आवारा कुत्तों ने बच्चे पर हमला कर दिया. कुत्ते उसे घसीटते हुए कुछ दूर ले गए.

मासूम की दो बहनें कुछ दूरी पर थीं : घटना के समय बच्चे की दो बहनें 3 साल और 5 साल की भी वहीं थीं. लेकिन दोनों बच्चियां खेलते हुए कुछ दूर चली गई थीं. बच्चे की मां रक्षाबाई भी कुछ दूरी पर भी थी. लेकिन उन्हें घटना के बारे में पता ही नहीं चल पाया. घटनास्थल पर काम कर रहे एक अन्य मजदूर ने जब इस पूरी घटना को देखा तो उसने दौड़कर उन कुत्तों को भगाया. लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी. इसके बाद बच्चे के पिता ने पुलिस को जानकारी न देते हुए अंतिम संस्कार कर दिया.

ALSO READ:

अब पुलिस कराएगी पोस्टमार्टम : शुक्रवाार रात 8 बजे देवेंद्र ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई. अब पुलिस आज बच्चे के शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम कराएगी. बच्चे के एक हाथ को कुत्तों ने बुरी तरह से काट लिया था. इस घटना ने एक बार फिर भोपाल नगर निगम के दावों की पोल खोल दी. दो दिन पहले भी महाराणा प्रताप नगर में आवारा कुत्तों ने 20 से 25 लोगों को काटकर घायल कर दिया था. जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग जिला चिकित्सालय पहुंचे थे. अस्पतल में कुत्तों से काटने के बाद लगने वाले इंजेक्शन कम पड़ गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.