ETV Bharat / state

बाथरूम साफ करने को कहा तो सौतेले भाई ने कर दी हत्या, मामला दर्ज - bhopal crime news

भोपाल के छोला थाना क्षेत्र में एक सौतेले भाई ने अपने भाई की हत्या सिर्फ इस बात पर कर दी, क्योंकि उसने उससे बाथरूम साफ करने को कहा, हालांकि पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

step brother killed brother
सौतेले भाई ने की भाई की हत्या
author img

By

Published : May 11, 2021, 10:25 AM IST

भोपाल। राजधानी के छोला थाना क्षेत्र में एक भाई ने अपने सौतेले भाई की हत्या कर दी है. आरोपी भाई का कहना है कि मृतक रोज शराब के नशें में आता था और उसे परेशान करता था. वह घर में आकर उससे झगड़ा भी करता था. इससे परेशान होकर उसने उसकी हत्या कर दी.

बाथरूम साफ करने की बात पर विवाद

मृतक नानक राम और आरोपी अनिल एक साथ ही घर में रहते थे. अनिल की मां लक्ष्मी बाई, जो साकेत नगर में झाड़ू पोछा लगाने का काम करती थी. वहीं उसकी बेटी सक्को, एक निजी अस्पताल में काम करती है, वह दोनों ही घर पर नही थी. रात के करीब 11 बजे नानक राम शराब पीकर आया और अपने भाई अनिल से झगड़ा करने लगा. उसने अनिल से बाथरूम साफ करने को कहा. इसके मना करने पर नानक राम ने अनिल को भला-बुरा कहा. अनिल इससे परेशान हो गया. उसने सब्जी काटने वाला चाकू लाकर नानक राम का गला रेत दिया. घायल नानक राम वहीं गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई.

जूनियर डॉक्टर्स की मांगों को लेकर शासन को भेजा गया प्रस्ताव

रहवासियों ने दी पुलिस को सूचना

आरोपी अनिल लाश के पास घर में ही करीब दो घण्टे तक बैठा रहा. जब सब सुनसान हो गया, तो वह पहली मंजिल से लाश को खींच कर नीचे लाया. उसके बाद उसे घर के पीछे डाल दिया. सुबह मोहल्ले वालों ने लाश को देखकर पुलिस को सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी. उसने फरियादी नीरज की रिपोर्ट पर 302 का मामला दर्ज किया. इसके बाद पुलिस ने हत्या का आरोपी अनिल से गहन पूछताछ की, जिसमें उसने सौतेले भाई की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली. इस मामले में फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है.

भोपाल। राजधानी के छोला थाना क्षेत्र में एक भाई ने अपने सौतेले भाई की हत्या कर दी है. आरोपी भाई का कहना है कि मृतक रोज शराब के नशें में आता था और उसे परेशान करता था. वह घर में आकर उससे झगड़ा भी करता था. इससे परेशान होकर उसने उसकी हत्या कर दी.

बाथरूम साफ करने की बात पर विवाद

मृतक नानक राम और आरोपी अनिल एक साथ ही घर में रहते थे. अनिल की मां लक्ष्मी बाई, जो साकेत नगर में झाड़ू पोछा लगाने का काम करती थी. वहीं उसकी बेटी सक्को, एक निजी अस्पताल में काम करती है, वह दोनों ही घर पर नही थी. रात के करीब 11 बजे नानक राम शराब पीकर आया और अपने भाई अनिल से झगड़ा करने लगा. उसने अनिल से बाथरूम साफ करने को कहा. इसके मना करने पर नानक राम ने अनिल को भला-बुरा कहा. अनिल इससे परेशान हो गया. उसने सब्जी काटने वाला चाकू लाकर नानक राम का गला रेत दिया. घायल नानक राम वहीं गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई.

जूनियर डॉक्टर्स की मांगों को लेकर शासन को भेजा गया प्रस्ताव

रहवासियों ने दी पुलिस को सूचना

आरोपी अनिल लाश के पास घर में ही करीब दो घण्टे तक बैठा रहा. जब सब सुनसान हो गया, तो वह पहली मंजिल से लाश को खींच कर नीचे लाया. उसके बाद उसे घर के पीछे डाल दिया. सुबह मोहल्ले वालों ने लाश को देखकर पुलिस को सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी. उसने फरियादी नीरज की रिपोर्ट पर 302 का मामला दर्ज किया. इसके बाद पुलिस ने हत्या का आरोपी अनिल से गहन पूछताछ की, जिसमें उसने सौतेले भाई की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली. इस मामले में फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.