इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने पूर्व सीएम कमलनाथ को लेकर जमकर हमला बोला है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में शंकर लालवानी ने कहा है कि ये कमलनाथ नहीं बल्कि 'कमरनाथ' है. दरअसल IIFA के एलान को लेकर सीएम कमलनाथ की सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीज के साथ फोटो वायरल हुई थी. जिसमें कमलनाथ का बांया हाथ अभिनेत्री जैकलीन की कमर पर है. इस फोटो के वायरल होने के बाद से सोशल मीडिया कई तरह की टिप्पणी की गई थी.
इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने कहा है कि गांव के मतदाता भी इतना जागरुक हो गए हैं और वह समझते हैं कि कमलनाथ किस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते हैं. कमलनाथ के द्वारा इमरती देवी को दिए गए विवादित बयान को लेकर भी शंकल लालवानी ने तंज कसा है. वहीं उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा है कि बीजेपी अपने विकासकार्यों के बल पर उपचुनाव में जीत दर्ज करेगी.