भोपाल। लॉकडाउन के चलते कई मजदूर दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं अब उनको वापस लाने की कवायद लगातार जारी है, इसी के तहत नासिक में फंसे प्रदेश के मजदूरों को स्पेशल ट्रेन से भोपाल लाया गया. जिसमें करीब चार सौ मजदूरों को भोपाल के मिसरोद स्टेशन पर पहुंचाया गया, जहां पर सभी की स्क्रीनिंग की गई. जिसके बाद सभी को बसों से अलग-अलग शहरों के लिए रवाना किया गया. इस दौरान मजदूरों से ट्रेन के पैसे लिए गए, जो अनुचित था. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन किया गया.
मजदूरों से लिए गए पैसे
भोपाल लाए गए मजदूरों का कहना है कि नासिक से भोपाल जो उनको स्पेशल ट्रेन लेकर आई है, उसके लिए ट्रेन के टिकट के पैसे लिए गए हैं. साथ ही मजदूरों का कहना है कि जिन बस से उन्हें अपने घर भेजा जा रहा है, उसके पैसे नहीं लिए जा रहे हैं. वही मजदूरों ने कहा कि नासिक में जो व्यवस्था की गई थी प्रशासन की तरफ से वह काफी अच्छी थी किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं आई.
एक महीने से फंसे थे नासिक में
जो मजदूर लाए गए हैं इसमें से ज्यादातर मजदूर महाराष्ट्र के अलग-अलग इलाकों में मजदूरी का काम करते थे. सभी लॉग डाउन के बाद से घर के लिए पैदल या फिर दूसरी सुविधा से घर की ओर निकल गए थे, लेकिन नासिक में इन तमाम लोगों को प्रशासन ने रोक दिया था. जिसके बाद से ही सभी नासिक में ही थे. जब स्पेशल ट्रेन चलाई गई तो इन्हें भोपाल भेजा गया, जहां से अपने-अपने घर के लिए बस के जरिए रवाना किया गया.