ETV Bharat / state

सरकार नहीं संवेदनशील, इसलिए बढ़ रहे महिला अपराध- शोभा ओझा - महिला अपराध

मध्यप्रदेश में महिला अपराध को लेकर शोभा ओझा ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है. शोभा ओझा ने कहा है कि, अगर सरकार संवेदनशील होगी, तो महिला अपराध कम होंगे.

Shobha Ojha
शोभा ओझा
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 6:27 PM IST

Updated : Oct 9, 2020, 8:00 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले कई दिनों से लगातार दुष्कर्म और महिला अपराध की वारदातें सामने आ रही हैं. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. शोभा ओझा ने कहा कि, प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ते जा रहे हैं. लिहाजा दुष्कर्म, गैंग रेप और मारपीट जैसे कई अपराध आम हो चुके हैं.

शोभा ओझा का आरोप

शोभा ओझा ने कहा कि, प्रदेश की महिलाएं डरी हुई हैं, जबकि गुंडे, बदमाश खुलेआम घूम रहे हैं. उन्होंने कहा की, NCRB के आंकड़े में प्रदेश नंबर वन रहा है. अगर सरकार के साथ पुलिस और प्रशासन संवेदनशील रहता है, तो कहीं न कहीं महिला अपराध कम होता है. उन्होंने कहा कि, पिछली सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सबको सचेत किया था कि, महिला अपराध के मामलों में किसी को बख्शा नहीं जाएगा, जिसका परिणाम सबके सामने है कि, साल 2019 में दुष्कर्म के मामले कम हुए.

'नारे बुलंद करने से कुछ नहीं होता'

शोभा ओझा ने कहा कि, 'शिवराज सरकार के पिछले 1 महीने के आंकड़े उठाकर देख लीजिए, जिससे सब साफ हो जाएगा कि, एक तरफ सरकार बेटी बचाओ का अभियान चलाती है, लेकिन दूसरी ओर महिलाओं के मामले दर्ज नहीं किए जा रहे हैं'. वहीं उन्होंने सीएम शिवराज पर हमला बोलते हुए कहा कि 'नारे बुलंद करने और खुद को मामा कहने से कुछ नहीं होता'.

'महिला आयोग को करने दें अपना काम'

पिछले दिनों सीनियर आईपीएस अफसर पुरुषोत्तम शर्मा के मामले में महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि, 'हमने नोटिस देने की बात कही थी, लेकिन आयोग के स्टॉफ ने नोटिस भिजवाया ही नहीं. अधिकारियों को ऊपर से ऑर्डर दिए गए है कि, सदस्यों की बात न मानें'. उन्होंने कहा की 'सीएम मामा बनने का ढोंग बन्द कर पिछली सरकार की तरह ही कदम उठाए और महिला आयोग को अपना काम करने दें'.

भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले कई दिनों से लगातार दुष्कर्म और महिला अपराध की वारदातें सामने आ रही हैं. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. शोभा ओझा ने कहा कि, प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ते जा रहे हैं. लिहाजा दुष्कर्म, गैंग रेप और मारपीट जैसे कई अपराध आम हो चुके हैं.

शोभा ओझा का आरोप

शोभा ओझा ने कहा कि, प्रदेश की महिलाएं डरी हुई हैं, जबकि गुंडे, बदमाश खुलेआम घूम रहे हैं. उन्होंने कहा की, NCRB के आंकड़े में प्रदेश नंबर वन रहा है. अगर सरकार के साथ पुलिस और प्रशासन संवेदनशील रहता है, तो कहीं न कहीं महिला अपराध कम होता है. उन्होंने कहा कि, पिछली सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सबको सचेत किया था कि, महिला अपराध के मामलों में किसी को बख्शा नहीं जाएगा, जिसका परिणाम सबके सामने है कि, साल 2019 में दुष्कर्म के मामले कम हुए.

'नारे बुलंद करने से कुछ नहीं होता'

शोभा ओझा ने कहा कि, 'शिवराज सरकार के पिछले 1 महीने के आंकड़े उठाकर देख लीजिए, जिससे सब साफ हो जाएगा कि, एक तरफ सरकार बेटी बचाओ का अभियान चलाती है, लेकिन दूसरी ओर महिलाओं के मामले दर्ज नहीं किए जा रहे हैं'. वहीं उन्होंने सीएम शिवराज पर हमला बोलते हुए कहा कि 'नारे बुलंद करने और खुद को मामा कहने से कुछ नहीं होता'.

'महिला आयोग को करने दें अपना काम'

पिछले दिनों सीनियर आईपीएस अफसर पुरुषोत्तम शर्मा के मामले में महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि, 'हमने नोटिस देने की बात कही थी, लेकिन आयोग के स्टॉफ ने नोटिस भिजवाया ही नहीं. अधिकारियों को ऊपर से ऑर्डर दिए गए है कि, सदस्यों की बात न मानें'. उन्होंने कहा की 'सीएम मामा बनने का ढोंग बन्द कर पिछली सरकार की तरह ही कदम उठाए और महिला आयोग को अपना काम करने दें'.

Last Updated : Oct 9, 2020, 8:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.