भोपाल। राजधानी भोपाल में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने छत्रपति शिवाजी पर बनी फिल्म तानाजी को टैक्स फ्री करने की मांग की है और हाल ही में कमलनाथ सरकार ने एसिड अटैक पर बनी दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री किया है और बीजेपी ने इसका जमकर विरोध किया था.
वहीं अब विरोध के बाद बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा का कहना है कि यदि शिवसेना बालासाहेब ठाकरे की पार्टी है तो मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर छत्रपति शिवाजी पर बनी फिल्म तानाजी को टैक्स फ्री करने की मांग करें.
दरअसल दीपिका पादुकोण जेएनयू की घटना के बाद छात्रों से मिलने पहुंची थी, उसके बाद से ही लगातार बीजेपी ने दीपिका पादुकोण का विरोध किया और साथ ही इस फिल्म को लेकर भी अपना विरोध जताते हुए कहा की कांग्रेस ने दीपिका पादुकोण की फिल्म को हाथों हाथ लिया है और मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री भी कर दिया है. यही नहीं अब कमलनाथ सरकार दीपिका पादुकोण को सम्मानित भी करने जा रही है.
वहीं सरकार के इस फैसले को लेकर बीजेपी का कहना है की सरकार तानाजी फिल्म को भी टैक्स फ्री करे. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष करते हुए शर्मा ने कहा कि यदि वाकई शिवसेना बालासाहेब ठाकरे की पार्टी है तो वे कमलनाथ को पत्र लिखकर मध्यप्रदेश में फिल्म तानाजी को टैक्स फ्री करें ताकि देश के नौजवान तानाजी के बलिदान को समझ सके.