भोपाल। झाबुआ उपचुनाव में बीजेपी की हार के बाद बीजेपी में अंदरूनी घमासान शुरु हो गया है और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने चुप्पी साध ली है. सीधी विधायक ने राकेश सिंह के नेतृत्व पर सवाल खडे़ किए है जिसके बाद राकेश सिंह ने पूरे मामले में कुछ भी बोलने से बचते नजर आए,
राकेश सिंह ने सरकारी कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने से राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकरी कर्मचारियों को भी अपने परिवार के साथ दीपावली मनाने का हक है, इसलिए सरकार को सभी विभागों के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता और अक्टूबर माह का वेतन दीपावली के पहले देने अपील भी की है.
झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में हार के बाद सीधी से बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ल ने प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए कहा था कि कहीं न कहीं चुनाव की हार कमजोर नेतृत्व के कारण हुई है, जिस पर संगठन ने एक्शन लेते हुए विधायक के खिलाफ अनुशासन से कार्रवाई करते हुए शो कॉज नोटिस जारी किया है.
अब देखना ये है झाबुआ उपचुनाव के हार के बाद बीजेपी आने वाले निकाय चुनाव को लेकर कितनी तैयारियां करती है और मौजूदा 16 नगर निकाय चुनाव में दोबारा कब्जा जमा पाती है या कांग्रेस बीजेपी के निकाय में घुसपैठ करने में कामयाब हो पाएगी.