भोपाल। पुलिस मुख्यालय महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों के लिए जागरूकता अभियान और सम्मान कार्यक्रम चला रहा है. अभियान के तहत सार्वजनिक स्थलों पर पैंपलेट लगाकर महिलाओं, बच्चियों को जागरूक किया जा रहा है. नारी सम्मान एवं महिलाओं के खिलाफ अपराधों की रोकथाम के लिए बालिकाओं को अपराधों से बचाव के बारे में जानकारी दी जारी हैं.
"सम्मान" कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के निवारण के लिए सायबर अपराध के बारे में बताया गया और हेल्पलाइन नम्बर 100, 1090, 1098 साथ ही मध्यप्रदेश पुलिस के मोबाइल एप के बारे में जानकारी दी गई. ग्रामीण इलाकों में दीवारो पर जागरूकता संदेश लिखकर भी आम लोगों को भी इसके लिए जागरुक किया जा रहा है. निर्भया मोबाइल एप के माध्यम से स्कूल -कॉलेज के आसपास मंडराने वाले बदमाशों पर नजर रखी जा रही हैं.