ETV Bharat / state

MP में 25 वर्ष पूरी कर चुकी अविवाहित बेटियों को पेंशन देने की तैयारी

मध्यप्रदेश सरकार अब 25 साल की उम्र पूरी होने के बाद भी अविवाहित बेटियों को पेंशन देने की तैयारी कर रही है. इस प्रस्ताव को वित्त विभाग की सहमति मिल गई है. अब मुख्यमंत्री सचिवालय ने इसके परीक्षण के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को प्रस्ताव भेजा है.

CM Shivraj
सीएम शिवराज
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 10:15 AM IST

Updated : Feb 8, 2021, 10:30 AM IST

भोपाल। सरकारी कर्मचारी माता-पिता की मृत्यु के बाद अविवाहित बेटी को परिवार पेंशन दिए जाने की प्रदेश सरकार तैयारी कर रही है. अभी तक 18 साल तक के बेटे और 25 साल तक की आयु तक की बेटी को ही परिवार पेंशन दिए जाने का नियम है. लेकिन केंद्र सरकार की तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी 25 साल की उम्र के बाद अविवाहित बेटी को इस दायरे में लाया जा रहा है. इस प्रस्ताव पर वित्त विभाग पहले ही सहमति दे चुका है. अब मुख्यमंत्री सचिवालय ने इसके परीक्षण के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को प्रस्ताव भेजा है.

केंद्र सरकार ने योजना में यह बदलाव किए
केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के मामले में 28 अप्रैल 2011 को पेंशन नियमों में संशोधन कर आविवाहित बेटी, विधवा, परित्यक्ता बेटी को पेंशन दिए जाने की पात्रता उम्र बढ़ा चुकी है. मध्य प्रदेश में अभी कर्मचारियों के मामले में माता पिता की मृत्यु के बाद 18 साल तक की बेटे और 25 साल तक की उम्र की बेटी को ही परिवार पेंशन पाने की पात्रता है. लेकिन अब राज्य सरकार 25 साल की उम्र पूरी होने के बाद भी अविवाहित बेटी को पेंशन दिए जाने पर विचार कर रही है. इस प्रस्ताव पर वित्त विभाग 13 मार्च 2020 को परिवार पेंशन कल्याण मंडल की बैठक में अपनी सैद्धांतिक सहमति दे चुका है. मुख्यमंत्री सचिवालय ने ऐसे परीक्षण के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को भेजा है, ताकि बेटियों को परिवार पेंशन का लाभ प्राप्त हो सके.

Ministry
मंत्रालय
विवाह होने पर बंद हो जाएगी पेंशन
प्रस्ताव में अविवाहित बेटियों को 25 साल की उम्र की सीमा को खत्म किया जा रहा है. जाहिर है जब तक बेटी की शादी नहीं हो जाती उसे परिवार पेंशन मिलती रहेगी. इसी तरह विधवा बेटी के मामले में जब तक वह जीवित रहती है. उसे पेंशन के दायरे में रखा जाएगा. हालांकि इसमें शर्त रखी गई है कि बेटी का विवाह होने या विधवा बेटी का पुनर्विवाह होने के बाद पेंशन की पात्रता खत्म हो जाएगी. विकलांग बेटे और बेटियों के मामले में परिवार पेंशन के लिए आयु की कोई सीमा नहीं रखी गई है.
CM Shivraj
सीएम शिवराज
आश्रित को पेंशन की 30 फीसदी राशि ही होती है प्राप्त
आश्रित को परिवार पेंशन के रूप में सिर्फ पेंशन की 30 फीसदी राशि ही प्राप्त होती है. सरकारी सेवा से रिटायर होने के बाद कर्मचारी को पेंशन के रूप में मूल वेतन की 50 फीदसी राशि और कर्मचारी की मृत्यु होने के बाद पत्नी को 30 फीसदी पेंशन दी जाती है. राज्य सरकार ने पेंशन की न्यूनतम राशि 7 हजार 550 और केंद्र सरकार ने 9 हजार न्यूनतम पेंशन तय की है.

भोपाल। सरकारी कर्मचारी माता-पिता की मृत्यु के बाद अविवाहित बेटी को परिवार पेंशन दिए जाने की प्रदेश सरकार तैयारी कर रही है. अभी तक 18 साल तक के बेटे और 25 साल तक की आयु तक की बेटी को ही परिवार पेंशन दिए जाने का नियम है. लेकिन केंद्र सरकार की तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी 25 साल की उम्र के बाद अविवाहित बेटी को इस दायरे में लाया जा रहा है. इस प्रस्ताव पर वित्त विभाग पहले ही सहमति दे चुका है. अब मुख्यमंत्री सचिवालय ने इसके परीक्षण के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को प्रस्ताव भेजा है.

केंद्र सरकार ने योजना में यह बदलाव किए
केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के मामले में 28 अप्रैल 2011 को पेंशन नियमों में संशोधन कर आविवाहित बेटी, विधवा, परित्यक्ता बेटी को पेंशन दिए जाने की पात्रता उम्र बढ़ा चुकी है. मध्य प्रदेश में अभी कर्मचारियों के मामले में माता पिता की मृत्यु के बाद 18 साल तक की बेटे और 25 साल तक की उम्र की बेटी को ही परिवार पेंशन पाने की पात्रता है. लेकिन अब राज्य सरकार 25 साल की उम्र पूरी होने के बाद भी अविवाहित बेटी को पेंशन दिए जाने पर विचार कर रही है. इस प्रस्ताव पर वित्त विभाग 13 मार्च 2020 को परिवार पेंशन कल्याण मंडल की बैठक में अपनी सैद्धांतिक सहमति दे चुका है. मुख्यमंत्री सचिवालय ने ऐसे परीक्षण के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को भेजा है, ताकि बेटियों को परिवार पेंशन का लाभ प्राप्त हो सके.

Ministry
मंत्रालय
विवाह होने पर बंद हो जाएगी पेंशन
प्रस्ताव में अविवाहित बेटियों को 25 साल की उम्र की सीमा को खत्म किया जा रहा है. जाहिर है जब तक बेटी की शादी नहीं हो जाती उसे परिवार पेंशन मिलती रहेगी. इसी तरह विधवा बेटी के मामले में जब तक वह जीवित रहती है. उसे पेंशन के दायरे में रखा जाएगा. हालांकि इसमें शर्त रखी गई है कि बेटी का विवाह होने या विधवा बेटी का पुनर्विवाह होने के बाद पेंशन की पात्रता खत्म हो जाएगी. विकलांग बेटे और बेटियों के मामले में परिवार पेंशन के लिए आयु की कोई सीमा नहीं रखी गई है.
CM Shivraj
सीएम शिवराज
आश्रित को पेंशन की 30 फीसदी राशि ही होती है प्राप्त
आश्रित को परिवार पेंशन के रूप में सिर्फ पेंशन की 30 फीसदी राशि ही प्राप्त होती है. सरकारी सेवा से रिटायर होने के बाद कर्मचारी को पेंशन के रूप में मूल वेतन की 50 फीदसी राशि और कर्मचारी की मृत्यु होने के बाद पत्नी को 30 फीसदी पेंशन दी जाती है. राज्य सरकार ने पेंशन की न्यूनतम राशि 7 हजार 550 और केंद्र सरकार ने 9 हजार न्यूनतम पेंशन तय की है.
Last Updated : Feb 8, 2021, 10:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.