भोपाल। राज्य वन सेवा की लिखित परीक्षा देने वाले मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.mppsc.mp.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे कि उनके कितने उत्तर सही और कितने गलत रहे. परीक्षार्थी इस उत्तर कुंजी को चेक करने के अलावा इसे डाउनलोड भी कर सकेंगे.
वेबसाइट पर प्रकाशित : मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुशांत पुणेकर के मुताबिक राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 इसी माह 19 जून को दो सत्रों में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न-पत्रों की प्रावधिक उत्तर कुंजी आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित की गई है. इसके अंतर्गत यदि किसी परीक्षार्थी को यदि प्रश्न और उत्तर से संबंधित कोई आपत्ति हो, तो परीक्षार्थी इसे दर्ज करा सकेंगे.
MPPSC Controversy : विवादास्पद सवाल पूछने पर पेपर सेटर व मॉडरेटर को ब्लैक लिस्टेड किया
आपत्ति दर्ज कराने सिर्फ 7 दिन का समय : इसके लिए परीक्षार्थी को अपनी आपत्ति प्रमाणिक संदर्भों जैसे ग्रंथ का नाम, किताब के लेखक, संदर्भ पुस्तक के पेज और अन्य दस्तावेज भी संलग्न करना होंगे. आपत्ति दर्ज कराने के लिए आयोग ने 7 दिन का समय निर्धारित किया है. गौरतलब है कि एमपीपीएससी ने प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 19 जून को राज्य के 52 जिलों में निर्धारित केन्द्रों पर कराई थी. (State Forest Service written exam) (Check answer sheet online)