भोपाल। प्रदेश राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने चार इमली के बूथ क्रमांक 1231 में मतदान किया. इस दौरान मीडिया से चर्चा के दौरान बीपी सिंह ने कहा कि प्रदेश के कई इलाकों में आज भारी बारिश की चेतावनी थी, लेकिन भगवान की कृपा से अभी तक कहीं भी ऐसी स्थिति नहीं देखने को मिली है. कुछ जगह छुटपुट बारिश हुई है. उन्होंने कहा कि मतदान जरूर करें.
बारिश नहीं होने से राहत : उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा चिंता इंदौर जिले को लेकर थी. बीपी सिंह ने कहा कि अभी तक सभी स्थानों पर मतदान सामान्य है और कहीं से भी कोई बड़ी शिकायत नहीं आई है, जो भी शिकायतें आई हैं, उस पर कार्रवाई की जा रही है. राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि अवैध शराब की पार्टी को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है.
अब तक 5 करोड़ की शराब जब्त : प्रदेश में अभी तक 5 करोड़ से ज्यादा मूल्य की अवैध शराब पकड़ी जा चुकी है. उन्होंने कहा कि अवैध शराब को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है और बड़ी मात्रा में शराब जब्त की गई है. यही वजह है कि ये आंकड़े ज्यादा दिख रहे हैं. (State Election Commissioner voted) (If it rains take a tarpaulin to vote)