भोपाल। रंग प्रयोगों के प्रदर्शन की साप्ताहिक श्रंखला 'अभिनयन' के अंतर्गत श्रीप्रकाश हरिलाल पैजा के निर्देशन में भवाई शैली गुजरात का आयोजन किया गया. नाटक की शुरूआत गुजरात के मोरबी शहर के राजा रावत रनसिंह के जीवन से शुरू हुई. जिसमें राजा मोजड़ी के जीवन और रहन-सहन के बारे में बताया गया. भवाई शैली में बताया गया कि राजा को मोजड़ी के कपड़े पहनने का शौक था.
इस नाट्क प्रस्तुति में कलाकारों ने अपने कलात्मक अभिनय और कौशल से दर्शकों को मनमोह लिया. नाटक की अवधि 30 मिनट की रही.