भोपाल। पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने शुक्रवार को अपने गृह नगर गढ़ाकोटा में रात दो बजे स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान मौके से डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ नदारद मिला. जिस पर मंत्री गोपाल भार्गव ने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की. इस मामले में आज अधिकारियों पर कार्रवाई भी हुई. वही मामले में कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा. तो पलटवार करने में बीजेपी भी पीछे नहीं रही. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा हमारे मंत्री जनता की चिंता करते है इसलिए आधी रात में भी जनता के लिए खड़े रहते हैं.
कांग्रेस के आरोप पर बीजेपी का कहना है कि सरकार की यही सबसे बड़ी सफलता है कि वह किसी भी कमी को छुपाती नहीं है यदि कोई कहीं कमी है तो मंत्री जी ने उस कमी को उजागर किया है. ऐसे लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सरकार कार्रवाई भी करेगी.