हैदराबाद। लंबे समय से नौकिरयों का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने जीडी कॉन्स्टबेल के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है. एसएससी की ओर से जारी विज्ञापन के मुताबिक कांस्टेबल जीडी (Constable GD Vacancy) के पदों पर 25000 से अधिक पदों पर भर्तीयां निकाली गई हैं. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अभ्यार्थी ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकता है.
महिलाओं के लिए भी हैं रिक्तियां
कर्मचारी चयन आयोग ने (SSC) बीएसएफ (BSF), सीआईएसएफ (CISF), एसएसबी (SSB), आईटीबीपी (ITBP), एसएसएफ (SSF) और असम राइफल्स (Assam Rifles) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए रिक्तियां निकाली गई हैं.
कहां कितनी वैकेंसी
विभाग | पुरुष | महिला |
बीएसएफ (BSF) | 6413 | 1132 |
सीआईएसएफ (CISF) | 7610 | 854 |
एसएसबी (SSB) | 3806 | 0 |
आईटीबीपी (ITBP) | 1216 | 215 |
असम राइफल्स (AR) | 3185 | 600 |
एसएसएफ (ASF) | 194 | 46 |
कौन कर सकता है अप्लाई
18 से 23 साल तक की उम्र के युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसी के साथ भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा या मैट्रिक परीक्षा पास कर चुके हों. वहीं आरक्षित वर्गों में छूट मिलेगी.
ऐसे करें अप्लाई (How to apply for SSC GD Constable Job)
कांस्टेबल भर्ती के आवेदन के लिए आपको कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा, इसके बाद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा. आवदेन 17 जुलाई से शुरू हो चुके हैं. वहीं फार्म भरने की अंतिम तारीख 31 अगस्त 2021 है. आवेदन भरने के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क अदा करना होगा, वहीं अन्य सभी के लिए कोई एप्लीकेशन फीस नहीं है. आवेदन करने से पहले आवेदक नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ लें.
ऐसे होगा फिजिकल एफीशिएंसी टेस्ट (Physical Efficiency Test)
वर्ग | पुरुष | महिला | ||
जनरल/ओबीसी/एससी | एसटी | जनरल/ओबीसी/एससी | एसटी | |
हाइट (Height) | 170 सेमी. | 165 सेमी. | 157 सेमी. | 155 सेमी. |
चेस्ट (Chest) | 80-85 सेमी. | 76-80 सेमी. | - | - |
दौड़ (Running) | 5 किमी (24 मिनट में) | 5 किमी (24 मिनट में) | 1.6 किमी ( 8.5 मिनट में) | 1.6 किमी ( 8.5 मिनट में) |
इस आधार पर होगा सलेक्शन (SSC GD Constable selection process)
एसएससी पहले लिखित परीक्षा लेगा. यह परीक्षा सीबीटी (Computer based Test) यानी ऑनलाइन होगी. इसके बाद फिजिकल एफीशिएंसी टेस्ट (PET), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और मेडिकल टेस्ट लिये जाएंगे. मेडिकल टेस्ट क्रॉस करने के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट लगेगी. उसी के आधार पर अभ्यार्थी का सलेक्शन होगा.
Government Jobs 2021: 10वीं, 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन
सिलेक्टेड अभ्यार्थी को मिलेगा इतना वेतन (Pay Scale of SSC GD Constable)
अंतिम रूप से सिलेक्ट होने उम्मीदवारों को ग्रेड 3 के स्तर पर 21,700 रुपये से 69,100 रुपये वेतन मिलेगा. इसके साथ ही अन्य भत्ते भी मिलेंगे.