भोपाल। मध्यप्रदेश से केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल तीन मंत्रियों की आशीर्वाद यात्रा सावन के आखिरी सोमवार से शुरू हो गई है. ये मंत्री इन यात्राओं के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाएंगे. बीजेपी के अनुसार राज्य में मंत्रियों की आशीर्वाद यात्रा 16 अगस्त से शुरू हो गई है, जोकि 24 अगस्त तक चलेगी. पहली यात्रा दतिया के पीतांबरा पीठ (Pitambra Shakti Peeth) से सोमवार को केंद्रीय राज्य मंत्री एसपीएस बघेल की शुरू हो रही है. बताया गया कि दतिया से प्रारंभ हो रही आशीर्वाद यात्रा (Ministers Ashirvad yatra) में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री एसपीएस बघेल (Union Minister SPS Baghel) दिल्ली से दतिया पहुंच गए हैं, दोपहर 12 बजे माता पीतांबरा (Pitambra Shakti Peeth) के दर्शन करने के पश्चात उन्होंने आशीर्वाद यात्रा शुरू की. यह यात्रा सड़क मार्ग से रात तक ग्वालियर पहुंचेगी.
इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) अपनी आशीर्वाद यात्रा की शुरूआत देवास से 17 अगस्त को करेंगे. वे इस यात्रा में शामिल होने के लिए इंदौर पहुंचेंगे. इसके बाद वहां से देवास जाएंगे. इसी दिन यात्रा शाजापुर पहुंच जाएगी, वहीं 18 अगस्त को आशीर्वाद यात्रा खरगोन जिले में पहुंचेगी, जहां रावेरखेड़ी में बाजीराव पेशवा (Peshva Bajirao) की समाधि स्थल (Monasteries) पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ भाग लेंगे. 19 अगस्त को सिंधिया की आशीर्वाद यात्रा इंदौर पहुंचेगी.
तीसरी यात्रा केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र खटीक (Union Minister Virendra Khatik) की है, यह आशीर्वाद यात्रा 19 अगस्त को ग्वालियर से शुरू होगी. 20 अगस्त को डॉ. वीरेंद्र खटीक भोपाल में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे. उनके इन कार्यक्रमों में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा भी शामिल होंगे. आशीर्वाद यात्रा 21 अगस्त को विदिशा एवं सागर जिले में पहुंचेगी. 23 अगस्त को जबलपुर और 24 अगस्त को दमोह तथा टीकमगढ़ जिलों में पहुंचेगी. बीजेपी ने नए बनाए गए सभी केन्द्रीय मंत्रियों (Union Ministers) को आशीर्वाद यात्रा निकालने की जिम्मेदारी दी है. सभी अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में आशीर्वाद यात्रा निकालेंगे और कुल 19,567 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा करेंगे. इसमें 3 मंत्रियों यूपी के आगरा से सांसद एसपीएस बघेल, टीकमगढ़ से सांसद वीरेन्द्र खटीक और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की जिम्मेदारी सौंपी है.
विधानसभा और लोकसभा चुनाव की तैयारी
2014 और 2019 में लोकसभा चुनाव (General Election 2024) में मोदी के चेहरे पर देश में परचम लहराने के बाद बीजेपी राज्यों के आगामी विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में जीत के लिए खास रणनीति पर काम कर रही है. फिलहाल बीजेपी का फोकस उन राज्यों पर है, जहां 2022 और 2023 में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) होना है. इसी के चलते बीजेपी नए मंत्रियों को जनता का आशीर्वाद लेने भेजने का प्लान तैयार की है. केंद्रीय मंत्रियों की इन यात्राओं को सफल बनाने के लिए बीजेपी तैयारियों में जुटी है. यह यात्राएं पार्टी के लिए काफी अहम मानी जा रही हैं क्योंकि इन यात्राओं के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं में नया जोश भरना चाहती है. इन यात्राओं के दौरान केंद्रीय मंत्री सभाओं के जरिए जनता तक सरकार की योजनाएं बताएंगे, वही कार्यकर्ताओं से संवाद भी करेंगे.