ETV Bharat / state

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के साथ खेल विभाग का अनुबंध, खिलाड़ियों को मिलेगा फायदा - CM Cup

अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों के लिए तैयार करने के उद्देश्य से जल्द ही मध्य प्रदेश खेल विभाग भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के साथ एक एमओयू साइन करने जा रहा है. यह अनुबंध कैसा रहेगा और इससे मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों को कितना फायदा इस बारे में जानकारी देते हुए भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष ओलंपियन सुमरिवाला ने बताया कि मध्यप्रदेश में अब खेल सुविधाएं बेहतर हुई है.

Indian Athletics Federation
भारतीय एथलेटिक्स महासंघ
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 9:30 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने और प्रदेश के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों के लिए तैयार करने के उद्देश्य से जल्द ही मध्य प्रदेश खेल विभाग भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के साथ एक एमओयू साइन करने जा रहा है. यह अनुबंध कैसा रहेगा और इससे मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों को कितना फायदा इस बारे में जानकारी देते हुए भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष ओलंपियन सुमरिवाला ने बताया कि मध्यप्रदेश में अब खेल सुविधाएं बेहतर हुई है. इस अनुबंध के तहत हम साल में एक बार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं मध्यप्रदेश में आयोजित करवाएंगे, साथ ही देश भर के जूनियर एथेलेटिक्स ट्रेनिंग के लिए यहां की एकेडमियों में भेजे जाएंगे. स्पोर्ट्स साइंस सेंटर और शूटिंग एकेडमी में सुविधाएं बेहतर हुई है. शूटिंग रेंज में इतनी सुविधाएं हैं कि यहां वर्ल्ड चैंपियनशिप हो सकती है, साथ ही टीटी नगर स्टेडियम में भी एशियन चैंपियनशिप हो सकती है.

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के साथ खेल विभाग का अनुबंध

खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं और इंफ्रास्ट्रक्चर देना हमारा उद्देश्य

वहीं मध्य प्रदेश खिलाड़ियों को खेल विभाग खिलाड़ियों के लिए आगे की क्या योजनाएं रखता है. इस बारे में खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने बताया कि हमारी योजनाएं काफी कुछ बजट पर निर्भर करती है. आज कल इंटरनेशनल एथलीट बनाना पुराने दिनों जैसा नहीं है, लेकिन हम बेहतर कोशिश कर रहे हैं. स्पोर्ट्स साइंस सेंटर के माध्यम से हमारे खिलाड़ी उभरकर आएंगे. खिलाड़ियों को आगे लाने के लिए उन्हें बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और टेक्निकल नॉलेज देना जरूरी है. हम यह नहीं कर सकते कि हमारे बच्चे 12 महीने 12 साल फॉरेन कोचेस के साथ रहे. इसलिए हम ही बेहतर कोचेस को ला रहे हैं. यदि हम भारतीय एथेलेटिक्स महासंघ के साथ अनुबंध करते हैं तो यह हमारे लिए विन-विन स्थिति रहेगी.

शुरू होगा अब्दुल्ला खान गोल्ड कप

भोपाल की शान रहे हॉकी के अंतरराष्ट्रीय अब्दुल्ला खां गोल्ड कप को भी दोबारा से शुरू किया जाएगा. साल 2012 में इसका आखिरी बार आयोजन किया गया था लेकिन हॉकी एसोसिएशन और खेल विभाग के बीच हुए विवाद के बाद इसका आयोजन नहीं हुआ. लेकिन मीडिया से बातचीत के दौरान ही खेल मंत्री ने इस बात का जिक्र किया कि हम फिर से इसे शुरू करने की योजना बना रहे हैं.

मुख्यमंत्री कप के जरिये होगी टेलेंट की खोज

कांग्रेस सरकार के समय बंद हुए मुख्यमंत्री कप का भी आयोजन जल्द ही किया जाएगा. खेल विभाग और भारतीय एथलेटिक्स महासंघ दोनों के तत्वाधान में इसका आयोजन किया जाएगा. भारतीय एथेलिटिक्स महासंघ, मुख्यमंत्री कप के जरिए टैलेंट सर्च करेगा. वहीं खेल विभाग भी इसके जरिए टैलेंट सर्च करेगा.

खेलो इंडिया गेम्स 2022 के लिए मुख्यमंत्री ने लिखा पत्र

खेलो इंडिया गेम्स 2022 के लिए खेल विभाग को सैद्धांतिक मंजूरी तो पहले ही मिल चुकी है. वहीं अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजजू को भी इसके लिए पत्र लिख दिया है कि हम गेम्स आयोजित करवाने के लिए पूरी तरह तैयार है. खेल मंत्री ने बताया कि जब हमें केंद्र से मंजूरी मिल जाएगी तब हम तय करेंगे कि कैसे और क्या करना है.

भोपाल। मध्यप्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने और प्रदेश के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों के लिए तैयार करने के उद्देश्य से जल्द ही मध्य प्रदेश खेल विभाग भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के साथ एक एमओयू साइन करने जा रहा है. यह अनुबंध कैसा रहेगा और इससे मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों को कितना फायदा इस बारे में जानकारी देते हुए भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष ओलंपियन सुमरिवाला ने बताया कि मध्यप्रदेश में अब खेल सुविधाएं बेहतर हुई है. इस अनुबंध के तहत हम साल में एक बार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं मध्यप्रदेश में आयोजित करवाएंगे, साथ ही देश भर के जूनियर एथेलेटिक्स ट्रेनिंग के लिए यहां की एकेडमियों में भेजे जाएंगे. स्पोर्ट्स साइंस सेंटर और शूटिंग एकेडमी में सुविधाएं बेहतर हुई है. शूटिंग रेंज में इतनी सुविधाएं हैं कि यहां वर्ल्ड चैंपियनशिप हो सकती है, साथ ही टीटी नगर स्टेडियम में भी एशियन चैंपियनशिप हो सकती है.

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के साथ खेल विभाग का अनुबंध

खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं और इंफ्रास्ट्रक्चर देना हमारा उद्देश्य

वहीं मध्य प्रदेश खिलाड़ियों को खेल विभाग खिलाड़ियों के लिए आगे की क्या योजनाएं रखता है. इस बारे में खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने बताया कि हमारी योजनाएं काफी कुछ बजट पर निर्भर करती है. आज कल इंटरनेशनल एथलीट बनाना पुराने दिनों जैसा नहीं है, लेकिन हम बेहतर कोशिश कर रहे हैं. स्पोर्ट्स साइंस सेंटर के माध्यम से हमारे खिलाड़ी उभरकर आएंगे. खिलाड़ियों को आगे लाने के लिए उन्हें बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और टेक्निकल नॉलेज देना जरूरी है. हम यह नहीं कर सकते कि हमारे बच्चे 12 महीने 12 साल फॉरेन कोचेस के साथ रहे. इसलिए हम ही बेहतर कोचेस को ला रहे हैं. यदि हम भारतीय एथेलेटिक्स महासंघ के साथ अनुबंध करते हैं तो यह हमारे लिए विन-विन स्थिति रहेगी.

शुरू होगा अब्दुल्ला खान गोल्ड कप

भोपाल की शान रहे हॉकी के अंतरराष्ट्रीय अब्दुल्ला खां गोल्ड कप को भी दोबारा से शुरू किया जाएगा. साल 2012 में इसका आखिरी बार आयोजन किया गया था लेकिन हॉकी एसोसिएशन और खेल विभाग के बीच हुए विवाद के बाद इसका आयोजन नहीं हुआ. लेकिन मीडिया से बातचीत के दौरान ही खेल मंत्री ने इस बात का जिक्र किया कि हम फिर से इसे शुरू करने की योजना बना रहे हैं.

मुख्यमंत्री कप के जरिये होगी टेलेंट की खोज

कांग्रेस सरकार के समय बंद हुए मुख्यमंत्री कप का भी आयोजन जल्द ही किया जाएगा. खेल विभाग और भारतीय एथलेटिक्स महासंघ दोनों के तत्वाधान में इसका आयोजन किया जाएगा. भारतीय एथेलिटिक्स महासंघ, मुख्यमंत्री कप के जरिए टैलेंट सर्च करेगा. वहीं खेल विभाग भी इसके जरिए टैलेंट सर्च करेगा.

खेलो इंडिया गेम्स 2022 के लिए मुख्यमंत्री ने लिखा पत्र

खेलो इंडिया गेम्स 2022 के लिए खेल विभाग को सैद्धांतिक मंजूरी तो पहले ही मिल चुकी है. वहीं अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजजू को भी इसके लिए पत्र लिख दिया है कि हम गेम्स आयोजित करवाने के लिए पूरी तरह तैयार है. खेल मंत्री ने बताया कि जब हमें केंद्र से मंजूरी मिल जाएगी तब हम तय करेंगे कि कैसे और क्या करना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.