ETV Bharat / state

कैबिनेट विस्तार की आहट मिलते ही भोपाल हाजिरी लगाने लगे दावेदार - सुहास भगत

मंत्री पद के दावेदार प्रदेश मुख्यालय में संगठन महामंत्री सुहास भगत और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात कर रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ संगठन में स्थान पाने वाले नेता भी प्रदेश कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं.

Leaders go to BJP office
बीजेपी कार्यालय में जाते नेता
author img

By

Published : May 22, 2020, 7:37 PM IST

Updated : May 22, 2020, 7:58 PM IST

भोपाल। मंत्रिमंडल विस्तार और संगठन विस्तार की अटकलों के बीच अब नेताओं की चहल कदमी तेज हो गई है. एक तरफ जहां मंत्री पद के दावेदार प्रदेश मुख्यालय में संगठन महामंत्री सुहास भगत और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात कर रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ संगठन में स्थान पाने वाले नेता भी प्रदेश कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं.

मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज

जानकारी के मुताबिक इस हफ्ते संगठन और मंत्रिमंडल दोनों का विस्तार होने जा रहा है. जिसको लेकर नेताओं ने प्रदेश मुख्यालय के चक्कर लगाना शुरू कर दिया है. मंत्री बनने की चाहत रखने वाले विधायक और संगठन में स्थान पाने वाले नेता प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री से मुलाकात करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच प्रदेश के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह भी मुख्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने करीब 1 घंटे वीडी शर्मा से बंद कमरे में मुलाकात की.

हालांकि सभी नेता मुलाकात को सिर्फ औपचारिक मुलाकात बता रहे हैं, लेकिन अंदर खानों की खबरों की मानें तो कहीं ना कहीं सभी नेता अपने-अपने लोगों को संगठन और मंत्रिमंडल में स्थान देने के लिए जोर आजमाइश लगा रहे हैं.

यही नहीं प्रदेश के पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटवा बीजेपी में शामिल हुए नेता प्रभु राम चौधरी, बीजेपी विधायक हरिशंकर खटीक, पूर्व कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन, भिंड सांसद संध्या राय, भिंड से ही पूर्व सांसद भागीरथ प्रसाद विधानसभा चुनाव के समय बीजेपी में शामिल हुई कांग्रेस की पूर्व विधायक साधना, गुना से पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह सलूजा सहित कई दावेदार आज प्रदेश मुख्यालय पहुंचे. खबर है कि एक हफ्ते के अंदर ही संगठन और मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है.

भोपाल। मंत्रिमंडल विस्तार और संगठन विस्तार की अटकलों के बीच अब नेताओं की चहल कदमी तेज हो गई है. एक तरफ जहां मंत्री पद के दावेदार प्रदेश मुख्यालय में संगठन महामंत्री सुहास भगत और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात कर रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ संगठन में स्थान पाने वाले नेता भी प्रदेश कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं.

मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज

जानकारी के मुताबिक इस हफ्ते संगठन और मंत्रिमंडल दोनों का विस्तार होने जा रहा है. जिसको लेकर नेताओं ने प्रदेश मुख्यालय के चक्कर लगाना शुरू कर दिया है. मंत्री बनने की चाहत रखने वाले विधायक और संगठन में स्थान पाने वाले नेता प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री से मुलाकात करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच प्रदेश के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह भी मुख्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने करीब 1 घंटे वीडी शर्मा से बंद कमरे में मुलाकात की.

हालांकि सभी नेता मुलाकात को सिर्फ औपचारिक मुलाकात बता रहे हैं, लेकिन अंदर खानों की खबरों की मानें तो कहीं ना कहीं सभी नेता अपने-अपने लोगों को संगठन और मंत्रिमंडल में स्थान देने के लिए जोर आजमाइश लगा रहे हैं.

यही नहीं प्रदेश के पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटवा बीजेपी में शामिल हुए नेता प्रभु राम चौधरी, बीजेपी विधायक हरिशंकर खटीक, पूर्व कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन, भिंड सांसद संध्या राय, भिंड से ही पूर्व सांसद भागीरथ प्रसाद विधानसभा चुनाव के समय बीजेपी में शामिल हुई कांग्रेस की पूर्व विधायक साधना, गुना से पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह सलूजा सहित कई दावेदार आज प्रदेश मुख्यालय पहुंचे. खबर है कि एक हफ्ते के अंदर ही संगठन और मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है.

Last Updated : May 22, 2020, 7:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.