भोपाल। कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर पर चल रही हलचल को देखते हुए कमलनाथ के एक बार फिर राष्ट्रीय राजनीति में सक्रिय होने की अटकलें जोर पकड़ रही हैं. कमलनाथ कई बार कह चुके हैं कि मैं जब तक मध्य प्रदेश के गरीब कांग्रेस कार्यकर्ताओं की झोली में एक बार और सरकार नहीं डाल दूंगा,तब तक मैं मध्यप्रदेश नहीं छोडूंगा. लेकिन हालही के दिनों में अहमद पटेल और मोतीलाल वोरा जैसे वरिष्ठ कांग्रेसियों के निधन के बाद कमलनाथ के दिल्ली जाने की खबरें जोर पकड़ रही हैं. हालांकि मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता उन्हें दिल्ली ना जाने देने का दावा कर रहे हैं.
पिछले कई दिनों से कमलनाथ दिल्ली में हैं. राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस में आ रही अड़चनों को दूर करने का काम कर रहे हैं. पिछले दिनों उन्होंने कांग्रेस के उन असंतुष्ट 23 नेताओं की सोनिया गांधी से मुलाकात कराई थी. जिन नेताओं ने कांग्रेस में चुनाव द्वारा अध्यक्ष चुने जाने की पैरवी करते हुए सोनिया गांधी को पत्र लिखा था. इस पूरे मामले में कमलनाथ ने मध्यस्थता की भूमिका निभाई थी और सभी नाराज नेताओं को एक मंच पर लाने का काम किया था.
अहमद पटेल-मोतीलाल वोरा के निधन के बाद बनी रिक्तता की स्थिति
वही पिछले दिनों दो दिग्गज कांग्रेसी नेताओं के निधन के बाद कमलनाथ के दिल्ली में सक्रिय होने की अटकलें जोर पकड़ रही हैं. अहमद पटेल और मोतीलाल वोरा के निधन के बाद राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस वरिष्ठ और पार्टी के लिए समर्पित नेताओं की कमी महसूस कर रही है. कांग्रेस का एक बड़ा तबका चाहता है कि कमलनाथ दिल्ली में सक्रिय हो. वही मध्य प्रदेश कांग्रेस चाहती है कि कमलनाथ के नेतृत्व में 2023 का चुनाव हो.