भोपाल। छठ पूजा और आने वाले त्योहार को देखते हुए यात्रियों को रेलवे ने सौगात दी है. भोपाल से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है कि रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई है. जो हबीबगंज से पटना और पटना से हबीबगंज चलेगी. इसके अलावा एक ट्रेन हबीबगंज से रीवा और रीवा से हबीबगंज चलेगी.
यात्रियों को मिलेगी राहत
हबीबगंज से पटना चलने वाली ट्रेन से बिहार में रहने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. भोपाल और उसके आसपास बड़े पैमाने पर बिहारवासी बसते हैं जो छठ पूजा के समय बिहार जाते हैं बिहार में छठ पर्व काफी धूमधाम से मनाया जाता है इस बार 21 नवंबर को छठ मनाया जाएगा.
त्योहारों पर पूजा स्पेशल ट्रेन
हबीबगंज से पूजा स्पेशल ट्रेन 17,19,21 और 23 नवंबर को चलेगी. जो होशंगाबाद,इटारसी, पिपरिया, जबलपुर,कटनी,सतना मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर,दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर स्टेशन होते हुए पटना पहुंचेगी. पटना से यह स्पेशल ट्रेन 18 20,22 और 24 नवंबर को चलेगी जो जाने वाली रूट से ही होते ही वापस हबीबगंज आएगी.
किसान आंदोलन के कारण ट्रेन निरस्त
पंजाब में कृषि बिल को लेकर पिछले कुछ महीनों से आंदोलन चल रहा है. पंजाब के किसान ट्रैक पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनें निरस्त की जा चुकी हैं. इंदौर के महू से चलने वाले वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है. यह ट्रेन 18 नवंबर को अंबेडकर नगर स्टेशन ( महू) से चलने वाली थी.