भोपाल। 14 दिसंबर को कांग्रेस दिल्ली में केंद्र सरकार के खिलाफ 'भारत बचाओ रैली' निकाल रही है, जिसे सफल बनाने के लिए कांग्रेस ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को दिल्ली ले जाने का जिम्मा पदाधिकारियों को सौंपा गया है.
मध्यप्रदेश से ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता दिल्ली पहुंच सके इसके लिए स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाएंगी. जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि ये ऐतिहासिक धरना दिल्ली में होने जा रहा है, जिसमें करीब 50 हजार कार्यकर्ता दिल्ली पहुंच रहे हैं. पीसी शर्मा ने बताया कि स्पेशल ट्रेन हरदा, खंडवा, विदिशा और होशंगाबाद से होते हुए 13 दिसंबर को शाम चार बजे रवाना की जाएगी.