भोपाल। औरंगाबाद रेल हादसे में जान गंवाने वाले मजदूरों के शव लाने और उनका अंतिम संस्कार करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने एक विशेष दल रवाना किया है. जो औरंगाबाद पहुंचा. ये दल वहां घायलों के इलाज की व्यवस्था करेगा. साथ ही टीम जिन मजदूरों ने जान गंवाई है, उनके शव परिजनों तक पहुंचाने की व्यवस्था करेगी. इस दल में कैबिनेट मंत्री मीना सिंह, ACS आईसीपी केशरी और ADG राजेश चावला शामिल हैं. ये दल औरंगाबाद पहुंचकर पीड़ित लोगों की मदद के काम में जुट गया है.
ये भी पढ़ें: औरंगाबाद ट्रेन हादसा: मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा, सीएम शिवराज ने किया ऐलान
कैबिनेट मंत्री मीना सिंह ने कहा ने घटना पर दुख जताया है. ये बात भी सामने आई है कि मृतक मजदूरों के शव ट्रेन से जबलपुर लाए जाएंगे. यहां से शवों को उनके गृह ग्राम भेज दिया जाएगा. बता दें 20 मजदूर हादसे की चपेट में आए थे. जिसमें शहडोल जिले के 12, उमरिया के 6 और मंडला जिले के दो मजदूर शामिल हैं. इनमे से 16 की मौत हो चुकी है.
हादसे में मृतक लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख मुआवजा देने का एलान किया है. इसके साथ ही जो घायल हुए हैं. उनका इलाज भी सरकारी खर्चे पर किया जाएगा.