भोपाल। लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश में दोनों ही दिग्गज पार्टी बीजेपी-कांग्रेस में टिकट के लिए विचार मंथन चल रहा है. प्रदेश में पिछले दिनों हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी अपनी 15 साल पुरानी कुर्सी को बचाने में नाकाम रही थी. वहीं कांग्रेस ने 15 सालों के वनवास के बाद सत्ता में वापसी की है. विधानसभा चुनाव में भले ही कांग्रेस की जीत हुई हो, लेकिन ऐसी कई सीटों को कांग्रेस ने गवां दिया जो पार्टी का गढ़ मानी जाती थी.
कांग्रेस ने जिन सीटों को खोया है उनमें पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय सिंह की चुरहट विधानसभा सीट भी शामिल है. बीजेपी भले ही कांग्रेस के गढ़ों को भेदने में कामयाब रही हो, लेकिन अपनी कई पारंपरिक सीटों को भी बचाने में वो नाकाम रही है. बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया ग्वालियर से चुनाव हार गए हैं. यही कारण है कि दोनों ही पार्टियां लोकसभा चुनाव में कोई कोताही नहीं बरतना चाहती.
विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद ग्वालियर और गुना लोकसभा सीट को लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों में परेशानी साफ देखी जा सकती है. लिहाजा, मौजूदा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर अपनी सीट शिफ्ट करने की कोशिश में जुटे हैं क्योंकि विधानसभा चुनाव में दोनों ही पार्टियों ने एक-दूसरे की सीटों पर जमकर सेंध लगाई है. लिहाजा, जहां गुना सीट इस बार ज्योतिरादित्य सिंधिया को सुरक्षित नहीं लग रही, वहीं ग्वालियर लोकसभा सीट नरेंद्र सिंह तोमर को खतरे में दिखाई दे रही है.
सीट शिफ्ट करने का सबसे बड़ा कारण विधानसभा चुनाव की नतीजे ही हैं क्योंकि चुनाव अभियान की कमान संभाल रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया के संसदीय क्षेत्र में बीजेपी ने 3 सीटें जीती थी. हालांकि, इसके बाद भी बीजेपी का वोट परसेंटेज घटा है. वहीं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के संसदीय क्षेत्र ग्वालियर में कांग्रेस ने 7 सीटें जीतकर बीजेपी को तगड़ा झटका दिया था.
ग्वालियर लोकसभा सीट को देखा जाए तो यहां विधानसभा चुनाव में 12 लाख 99 हजार 812 लोगों ने वोटिंग की थी, जिसमें कांग्रेस को 5 लाख 58 हजार 648 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी को 4 लाख 24 हजार 301 वोट मिले. ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र में ग्वालियर ग्रामीण, ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व, ग्वालियर दक्षिण, भितरवार, डबरा, करेरा और पोहरी सीट आती हैं. कांग्रेस ने पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के दिग्गज नेता और मंत्री जयभान सिंह पवैया को हराया है, जो पूर्व में लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं.
पूर्व सांसद अनूप मिश्रा को भी विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है. लिहाजा लोकसभा चुनाव में इन दोनों कद्दावर नेताओं की स्थिति कमजोर मानी जा रही है. वहीं विधानसभा नतीजों को देखते हुए मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को ग्वालियर लोकसभा सीट खतरे में दिखाई दे रही है यही वजह है कि वह किसी सुरक्षित सीट की तलाश में जुटे हैं.
गुना लोकसभा सीट की बात की जाए तो इसमें शिवपुरी, पिछोर, कोलारस, बमोरी, गुना, अशोक नगर, चंदेरी और मुंगावली विधानसभा सीटें आती हैं. अगर पिछले विधानसभा चुनाव की वोटिंग परसेंटेज के हिसाब से देखा जाए तो बीजेपी को वोटों के लिहाज से यहां सिर्फ 16 हजार वोटों की ही बढ़त मिली है. लिहाजा, बीजेपी को यह सीट आगामी लोकसभा चुनाव में अपने खाते में आती दिखाई दे रही है. अब देखना ये होगा कि पार्टियां इन नेताओं की सीटें शिफ्ट करती हैं या फिर इन्हीं नेताओं पर एक बार फिर दांव लगाएंगी.