ETV Bharat / state

सीएम हाउस में सबसे ज्यादा वक्त तक रहने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं सीएम शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीएम हाउस में शिफ्ट होने का मुहूर्त निकलवा रहे हैं. बता दें कि, शिवराज सिंह के नाम सीएम हाउस में सबसे ज्यादा समय तक रहने का रिकॉर्ड दर्ज है. वहीं सबसे कम समय में सीएम हाउस छोड़ने का रिकॉर्ड मोतीलाल बोरा के नाम है.

Story of CM House
सीएम हाउस की कहानी
author img

By

Published : May 29, 2020, 10:44 AM IST

Updated : May 29, 2020, 11:50 AM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री निवास में सबसे लंबे समय तक रहने का रिकॉर्ड बना चुके सीएम शिवराज एक बार फिर मुख्यमंत्री आवास में शिफ्ट होने का शुभ मुहूर्त निकलवा रहे हैं. शिवराज सीएम हाउस में 13 साल से ज्यादा समय तक रह चुके हैं. प्रदेश की सत्ता हाथ से जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बंगला खाली करने में 2 माह का समय लिया. वहीं सबसे कम समय में सीएम हाउस छोड़ने का रिकॉर्ड मोतीलाल वोरा के नाम है.

सीएम हाउस की कहानी

श्यामला हिल्स पर बड़े तालाब के किनारे बने सीएम हाउस के भवन को 1911 में चीफ इंजीनियर के ऑफिस के रूप में बनाया गया था. बताते हैं कि, सुल्तान जहां शासनकाल के आखिर में यह भवन वाटर वर्क की निगरानी के लिए बनाया गया था. बाद में देश के आजाद होने और चुनाव व्यवस्था के बाद यह भवन प्रदेश की सत्ता का सबसे बड़ा केंद्र बन गया. बताया जाता है कि, 1974 से इस भवन की लोकेशन और इसमें स्पेस को देखते हुए इसे मुख्यमंत्री निवास बना दिया गया.

मोतीलाल वोरा ने 48 घंटे में बंगला किया था खाली

मुख्यमंत्री निवास में सबसे लंबे समय तक शिवराज सिंह चौहान रहे हैं. पिछले तीन कार्यकाल में 13 साल से ज्यादा समय तक वो इस बंगले में रहे. वहीं दिग्विजय सिंह इस बंगले में लगातार 10 साल तक रह चुके हैं. हालांकि सीएम पद गंवाने के बाद दोनों ने 1 महीने में यह बंगला खाली कर दिया था. वरिष्ठ पत्रकार शिव अनुराग पटेरिया का कहना है कि, प्रदेश की परंपरा भी यही रही है. सत्ता गंवाने के अधिकतम 1 माह बंगले में खाली कर दिया जाता था, लेकिन बाद में यह परंपरा बदल गई. बताया जाता है कि, मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद सबसे लंबे समय तक पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती मुख्यमंत्री निवास में रही. उन्होंने करीब 3 माह बाद बंगला खाली किया था.

वहीं अर्जुन सिंह को जब पंजाब का गवर्नर बनाया गया था. तब उन्होंने करीब ढाई महीने का समय सीएम हाउस खाली करने में लिया था, लेकिन अर्जुन सिंह को जब दोबारा प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया, तो तत्कालीन सीएम मोतीलाल वोरा ने सिर्फ 48 घंटे में सीएम हाउस खाली कर दिया था.

पिछले साल 4 माह तक हुई थी मरम्मत

2018 में सत्ता परिवर्तन के बाद सीएम हाउस में चार माह तक मरम्मत का कार्य करवाया गया था. दरअसल 111 साल पुराने भवन को पीडब्ल्यूडी ने कमजोर बताया था. इसके बाद दिल्ली के वास्तु विद की निगरानी में इसमें निर्माण कार्य कराया गया. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की इच्छा अनुसार इसे कॉरपोरेट लुक दिया गया. अब जल्द ही मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुहूर्त देखकर इसमें शिफ्ट होंगे.

भोपाल। मुख्यमंत्री निवास में सबसे लंबे समय तक रहने का रिकॉर्ड बना चुके सीएम शिवराज एक बार फिर मुख्यमंत्री आवास में शिफ्ट होने का शुभ मुहूर्त निकलवा रहे हैं. शिवराज सीएम हाउस में 13 साल से ज्यादा समय तक रह चुके हैं. प्रदेश की सत्ता हाथ से जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बंगला खाली करने में 2 माह का समय लिया. वहीं सबसे कम समय में सीएम हाउस छोड़ने का रिकॉर्ड मोतीलाल वोरा के नाम है.

सीएम हाउस की कहानी

श्यामला हिल्स पर बड़े तालाब के किनारे बने सीएम हाउस के भवन को 1911 में चीफ इंजीनियर के ऑफिस के रूप में बनाया गया था. बताते हैं कि, सुल्तान जहां शासनकाल के आखिर में यह भवन वाटर वर्क की निगरानी के लिए बनाया गया था. बाद में देश के आजाद होने और चुनाव व्यवस्था के बाद यह भवन प्रदेश की सत्ता का सबसे बड़ा केंद्र बन गया. बताया जाता है कि, 1974 से इस भवन की लोकेशन और इसमें स्पेस को देखते हुए इसे मुख्यमंत्री निवास बना दिया गया.

मोतीलाल वोरा ने 48 घंटे में बंगला किया था खाली

मुख्यमंत्री निवास में सबसे लंबे समय तक शिवराज सिंह चौहान रहे हैं. पिछले तीन कार्यकाल में 13 साल से ज्यादा समय तक वो इस बंगले में रहे. वहीं दिग्विजय सिंह इस बंगले में लगातार 10 साल तक रह चुके हैं. हालांकि सीएम पद गंवाने के बाद दोनों ने 1 महीने में यह बंगला खाली कर दिया था. वरिष्ठ पत्रकार शिव अनुराग पटेरिया का कहना है कि, प्रदेश की परंपरा भी यही रही है. सत्ता गंवाने के अधिकतम 1 माह बंगले में खाली कर दिया जाता था, लेकिन बाद में यह परंपरा बदल गई. बताया जाता है कि, मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद सबसे लंबे समय तक पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती मुख्यमंत्री निवास में रही. उन्होंने करीब 3 माह बाद बंगला खाली किया था.

वहीं अर्जुन सिंह को जब पंजाब का गवर्नर बनाया गया था. तब उन्होंने करीब ढाई महीने का समय सीएम हाउस खाली करने में लिया था, लेकिन अर्जुन सिंह को जब दोबारा प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया, तो तत्कालीन सीएम मोतीलाल वोरा ने सिर्फ 48 घंटे में सीएम हाउस खाली कर दिया था.

पिछले साल 4 माह तक हुई थी मरम्मत

2018 में सत्ता परिवर्तन के बाद सीएम हाउस में चार माह तक मरम्मत का कार्य करवाया गया था. दरअसल 111 साल पुराने भवन को पीडब्ल्यूडी ने कमजोर बताया था. इसके बाद दिल्ली के वास्तु विद की निगरानी में इसमें निर्माण कार्य कराया गया. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की इच्छा अनुसार इसे कॉरपोरेट लुक दिया गया. अब जल्द ही मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुहूर्त देखकर इसमें शिफ्ट होंगे.

Last Updated : May 29, 2020, 11:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.