ETV Bharat / state

राजधानी में लगेगा स्पेशल हैंडलूम एक्सपो, पहली बार देखने मिलेगा रॉयल कलेक्शन - the royal collection

मध्य प्रदेश हस्तशिल्प और हथकरघा विकास निगम की ओर से स्पेशल हैंडलूम एक्सपो 2020 का आयोजन किया जा रहा है जिसमें राजा-महाराजाओं की परंपरा की झलकियां देखने को मिलेगी.

hand loom
स्पेशल हैंडलूम एक्सपो
author img

By

Published : Feb 7, 2020, 3:24 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश समेत देश के बुनकरों, हस्तशिल्प कारीगरों को अपनी कला के प्रदर्शन करने और उनकी बिक्री को बढ़ावा देने के लिए मध्य प्रदेश हस्तशिल्प और हथकरघा विकास निगम की ओर से स्पेशल हैंडलूम एक्सपो 2020 का आयोजन किया जा रहा है.

स्पेशल हैंडलूम एक्सपो


इस एक्सपो में देशभर के10 राज्यों से करीब 70 बुनकर-हस्तशिल्पी कारीगर शामिल होंगे. साथ ही पहली बार यहां प्रदेश की चंदेरी और माहेश्वरी कला में रॉयल कलेक्शन भी लॉन्च किया जाएगा. इस एक्सपो के बारे में जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश हस्तशिल्प विकास निगम के प्रबंध संचालक राजीव शर्मा ने बताया कि इस एक्सपो में जम्मू-कश्मीर से 10 और अन्य बुनकर-शिल्पकार आ रहे हैं यहां पर खासतौर से पशमीना के असली शॉल, कश्मीर की बुनाई कला के नमूने, गुजरात का कांथा वर्क, महाराष्ट्र का पटोला, कर्नाटक- दक्षिण का बिदरी वर्क ऐसे बहुत सारे हैंडलूम के आइटम देखने को मिलेंगे.


उन्होंने बताया कि पहली बार द रॉयल हेरिटेज कलेक्शन को लांच किया जा रहा है जिसमें सोने-चांदी की जरी वाली साड़ियां और शादी सीजन को देखते हुए दुल्हन के लिए कम वजन के लहंगे डिजाइन किए गए हैं. इसके साथ ही पुरुषों के लिए खास और विशिष्ट टाई बनाई गई हैं. दूल्हों के लिए शेरवानी है, जो पहली बार चंदेरी और माहेश्वरी में होंगी.


बता दें कि द रॉयल हेरिटेज कलेक्शन में राजा-महाराजाओं की परंपरा की झलकियां देखने को मिलेगी. इसके अलावा एक्सपो के दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम और बच्चों के लिए प्रतियोगिताएं भी आयोजित किए जाएगा. यह एक्सपो भोपाल हाट में 9 फरवरी से 24 फरवरी तक चलेगा.

भोपाल। मध्य प्रदेश समेत देश के बुनकरों, हस्तशिल्प कारीगरों को अपनी कला के प्रदर्शन करने और उनकी बिक्री को बढ़ावा देने के लिए मध्य प्रदेश हस्तशिल्प और हथकरघा विकास निगम की ओर से स्पेशल हैंडलूम एक्सपो 2020 का आयोजन किया जा रहा है.

स्पेशल हैंडलूम एक्सपो


इस एक्सपो में देशभर के10 राज्यों से करीब 70 बुनकर-हस्तशिल्पी कारीगर शामिल होंगे. साथ ही पहली बार यहां प्रदेश की चंदेरी और माहेश्वरी कला में रॉयल कलेक्शन भी लॉन्च किया जाएगा. इस एक्सपो के बारे में जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश हस्तशिल्प विकास निगम के प्रबंध संचालक राजीव शर्मा ने बताया कि इस एक्सपो में जम्मू-कश्मीर से 10 और अन्य बुनकर-शिल्पकार आ रहे हैं यहां पर खासतौर से पशमीना के असली शॉल, कश्मीर की बुनाई कला के नमूने, गुजरात का कांथा वर्क, महाराष्ट्र का पटोला, कर्नाटक- दक्षिण का बिदरी वर्क ऐसे बहुत सारे हैंडलूम के आइटम देखने को मिलेंगे.


उन्होंने बताया कि पहली बार द रॉयल हेरिटेज कलेक्शन को लांच किया जा रहा है जिसमें सोने-चांदी की जरी वाली साड़ियां और शादी सीजन को देखते हुए दुल्हन के लिए कम वजन के लहंगे डिजाइन किए गए हैं. इसके साथ ही पुरुषों के लिए खास और विशिष्ट टाई बनाई गई हैं. दूल्हों के लिए शेरवानी है, जो पहली बार चंदेरी और माहेश्वरी में होंगी.


बता दें कि द रॉयल हेरिटेज कलेक्शन में राजा-महाराजाओं की परंपरा की झलकियां देखने को मिलेगी. इसके अलावा एक्सपो के दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम और बच्चों के लिए प्रतियोगिताएं भी आयोजित किए जाएगा. यह एक्सपो भोपाल हाट में 9 फरवरी से 24 फरवरी तक चलेगा.

Intro:भोपाल- मध्य प्रदेश समेत देश के बुनकरों हस्तशिल्प कारीगरों को अपनी कला के प्रदर्शन करने और उनकी बिक्री को बढ़ावा देने के लिए मध्य प्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम की ओर से स्पेशल हैंडलूम एक्सपो 2020 का आयोजन किया जा रहा है।
इस एक्सपो देशभर के करीब 10 राज्यों से करीब 70 बुनकर-हस्तशिल्पी कारीगर शामिल होंगे। साथ ही पहली बार यहां प्रदेश की चंदेरी और माहेश्वरी कला में रॉयल कलेक्शन भी लॉन्च किया जाएगा।


Body:इस एक्सपो के बारे में जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश हस्तशिल्प विकास निगम के प्रबंध संचालक राजीव शर्मा ने बताया कि
इस एक्सपो में जम्मू-कश्मीर से 10 बुनकर- शिल्पकार आ रहे हैं यहां पर खासतौर से पशमीना की असली शॉल, कश्मीर की बुनाई कला के नमूने,गुजरात का कांथा वर्क, महाराष्ट्र का पटोला, कर्नाटक- दक्षिण का बिदरी वर्क ऐसे बहुत सारे हैंडलूम के आइटम देखने को मिलेंगे।

पहली बार द रॉयल हेरिटेज कलेक्शन को लांच किया जा रहा है जिसमें सोने-चांदी की जरी वाली साड़ियां और शादी सीजन को देखते हुए दुल्हन के लिए कम वजन के लहंगे डिजाइन किए गए हैं। इसके साथ ही पुरुषों के लिए खास और विशिष्ट टाई बनाई गई है ऐसी टाई इससे पहले नहीं बनाई गई थी। दूल्हों के लिए शेरवानी है जो पहली बार चंदेरी और माहेश्वरी में होंगी।


Conclusion:बता दे कि द रॉयल हेरिटेज कलेक्शन में अपने देश के राजा महाराजाओं की परंपरा की झलकियां देखने को मिलेगी।
इसके अलावा एक्सपो के दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम और बच्चों के लिए प्रतियोगिताएं भी आयोजित किए जाएंगे।

यह एक्सपो राजधानी भोपाल के भोपाल हाट में 9 फरवरी से 24 फरवरी तक चलेगा।

बाइट- राजीव शर्मा
प्रबंध संचालक
मध्य प्रदेश हस्त शिल्प विकास निगम

नीलम गुर्वे
रिपोर्टर/कंटेंट एडिटर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.